श्रद्धा कपूर को उनकी बेहतरीन एक्टिंग के साथ-साथ सादगी और खूबसूरती के लिए भी जाना जाता है. इसके अलावा एक्ट्रेस एक बेहद अच्छी सिंगर भी हैं. हालांकि, श्रद्धा के बारे में और भी ऐसी कई बातें हैं जिनके बारे में कम ही लोग जानते हैं. आइए जानते हैं इनमें से कुछ के बारे में-
Slide Photos
Image
Caption
श्रद्धा आज अपनी एक्टिंग के दम पर बड़ा मुकाम हासिल कर चुकी हैं. हालांकि, एक समय ऐसा भी था जब एक्ट्रेस एक कॉफी शॉप में काम किया करती थीं. जी हां, बेहद कम लोग हैं कि एक्ट्रेस बॉस्टन में पढ़ाई के दौरान पॉकेट मनी के लिए कॉफी शॉप में काम कर चुकी हैं. श्रद्धा ने एक इंटरव्यू के दौरान खुद इस बात की जानकारी दी थी.
Image
Caption
श्रद्धा कपूर ने साल 2010 में आई फिल्म 'तीन पत्ती' से बॉलीवुड डेब्यू किया था. हालांकि, उन्हें पहचान साल 2013 में आई फिल्म 'आशिकी 2' से मिली थी. अब यह बात तो हर कोई जानता है कि लेकिन कम लोगों को पता होगा कि इससे पहले एक्ट्रेस बॉलीवुड के भाईजान यानी सलमान खान की फिल्म का ऑफर ठुकरा चुकी हैं.
Image
Caption
दरअसल, सलमान खान ही वो पहले शख्स हैं जिन्होंने श्रद्धा कपूर की एक्टिंग की तारीफ की थी. भाईजान ने एक्ट्रेस को बोस्टन यूनिवर्सिटी में एक नाटक परफॉर्म करते हुए देखा था. उस समय श्रद्धा कपूर 16 साल की थीं. तब सलमान खान ने उन्हें अपनी फिल्म 'लकी नो टाइम फॉर लव' का ऑफर दिया था लेकिन श्रद्धा ने इसे रिजेक्ट कर दिया था.
Image
Caption
श्रद्धा कपूर की नेट वर्थ की बात करें तो मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, एक्ट्रेस 57 करोड़ रुपये की संपत्ति की मालकिन हैं. इसके अलावा एक्ट्रेस अपनी एक फिल्म के लिए करीब 5 करोड़ रुपये फीस लेती है. एक्ट्रेस का जुहू में सी फेसिंग घर है जहां वे अपने परिवार के साथ रहती हैं.
Image
Caption
इन सब के अलावा श्रद्धा कई ब्रांड्स को भी एंडोर्स करती हैं. एक्ट्रेस लैक्मे, फ्लिपकार्ट, सीक्रेट टैम्प्टेशन और वीट सहित कई ब्रांड को एंडोर्स करती हैं. इससे भी वे अच्छी खासी कमाई कर लेती हैं.