शाहरुख खान (Shahrukh Khan) के सबसे छोटे मेंबर अबराम खान (Abram Khan) आज के दिन 9 साल के हो गए हैं. उनका जन्म साल 2013 में सरोगेसी के जरिए हुआ था. छोटी सी उम्र से ही अबराम काफी मशहूर हैं. सुर्खियों में रहने वाले अबराम ने समय समय पर अपनी क्यूटनेस और मासूमियत से लोगों का दिल भी जीता है. यही नहीं उनकी फैन फॉलोइंग भी काफी अच्छी है. अबराम कई मौकों पर शाहरुख के साथ स्पॉट किए जाते हैं. चाहे आईपीएल मैच हो या सोशल मीडिया, अबराम कभी भाई आर्यन खान तो कभी बहन सुहाना के इंस्टा पर नजर आ ही जाते हैं.
Slide Photos
Image
Caption
आर्यन और सुहाना के बड़े हो जाने के बाद शाहरुख और गौरी काफी बोरियत महसूस करने लगे थे. उन्हें अपने बच्चों की कमी खलने लगी थी, जिसके चलते उन्होंने अपने तीसरे बच्चे की प्लानिंग की और दोनों मई 2013 में सरोगेसी के जरिए अपने तीसरे बच्चे अबराम के माता-पिता बने. जन्म के बाद से ही अबराम सोशल मीडिया सेंसेशन बन गए थे. आज भी अबराम पैपराजी के फेवरेट स्टार किड्स की लिस्ट में शुमार हैं.
Image
Caption
कहा जाता है कि अबराम के जन्म के समय गौरी 40 की उम्र पार कर चुकी थीं और इस उम्र में बेबी कंसीव करना खतरनाक हो सकता था.यही कारण है कि शाहरुख ने बेटे के जन्म के लिए सरोगेसी का सहारा लिया. अबराम के जन्म के वक्त शाहरुख की उम्र 47 साल थी.
Image
Caption
अबराम, बिग बी को अपना दादा समझते हैं, इस बात का खुलासा खुद शाहरुख ने किया था. 2017 में आराध्या के बर्थडे पर पहुंचे अबराम की एक फोटो के बारे में अमिताभ ने लिखा था- 'अबराम नरम 'बुढ्ढी के बाल' लेना चाहता था. हम उसे स्टाल पर ले गए और उसे एक कोन दिलवाया. अबराम की खुशी बेशकीमती है, जूनियर शाहरुख खान..' इसके जवाब में शाहरुख ने ट्वीट किया था, 'धन्यवाद सर, इस पल को अबराम कभी भूल नहीं पाएगा. वैसे वो सोचता है कि आप मेरे पिता हैं.'
Image
Caption
वैसे तो शाहरुख और गौरी खान के कुल तीन बच्चे हैं- सुहाना खान, आर्यन खान और अबराम खान. हालांकि तीनों में सबसे ज्यादा सुर्खियों में अबराम ही रहते हैं. अबराम खान को इतनी छोटी सी उम्र से ही फिल्म इंडस्ट्री के पॉपुलर किड्स में माना जाता है. शाहरुख खुद भी अक्सर अपने बेटे के साथ नजर आते हैं. मौका कोई भी हो शाहरुख हमेशा अबराम के साथ ही दिखाई देते हैं.
Image
Caption
अबराम के बड़े भाई आर्यन खान और बहन सुहाना उनसे बेहद प्यार करते हैं . वो आए दिन छोटे अबराम के साथ तस्वीरें-वीडियो शेयर करते रहते हैं. दोनों छोटे भाई को लेकर काफी प्रोटेक्टिव हैं.
Image
Caption
अबराम एक साल की उम्र में बॉलीवुड में कैमियो कर चुके हैं. अबराम को पहली बार साल 2014 में फराह खान द्वारा निर्देशित की गई फिल्म हैप्पी न्यू ईयर में देखा गया था. अबराम को फिल्म के उस सीन में देखा गया था जब फिल्म के क्रेडिट सीन आने पर शाहरुख खान बेटे अबराम के साथ नाचते नजर आए थे.
Image
Caption
शाहरुख खान ने बताया था कि उनके बेटे का नाम सबसे हटकर है. अबराम हजरत इब्राहिम का यहूदी नाम है.साथ ही शाहरुख को लगता है कि इसमें हिंदू देवता राम का भी नाम शामिल है. ऐसे में ये एक बढ़िया नाम है. जो काफी प्यारा लगता है.
Image
Caption
अबराम खान के जन्म के बाद जब उनका नाम सामने आया तो उनके नाम पर एक विवाद और खड़ा हो गया. उनके नाम का मामला धर्म से जुड़ गया, क्यूंकि उनके नाम में ‘राम’ शब्द जुड़ा हुआ था. इस मामले को रोकने के लिए गौरी खान को मीडिया के सामने आकर लोगों से अपील करनी पड़ी कि अब इस बहस को ख़त्म करना चाहिए.
Image
Caption
अबराम खान को लेकर सबसे बड़ी अफवाह ये सामने आई थी कि अबराम खान शाहरुख के नहीं बल्कि उनके बड़े बेटे आर्यन खान के लव चाइल्ड हैं.जिसे शाहरुख़ खान ने अपना नाम दिया है. इस बारे में बात करते हुए शाहरुथ ने कहा था कि इस तरह की वाहियात बात की उम्मीद कभी नहीं कर सकते थे. दरअसल आर्यन खान का एक लड़की के साथ तेज रफ्तार में गाड़ी चलाते हुए एक वीडियो वायरल हुआ था जिसके बाद इस तरह की बातें खूब वायरल हुई थी.
Image
Caption
अबराम 34 हफ्ते प्रीमच्योर थे. जन्म के बाद वो काफी लंबे समय तक अस्पताल में एडमिट थे जिसकी वजह से शाहरुख और गौरी काफी परेशान रहे. वहीं मीडिया पर शाहरुख खान ने नाराजगी जताते हुए कहा था कि वह एक ऐसे बच्चे को टारगेट कर रहे हैं जो जन्म के बाद से बीमार है. फिर भी लोग ऐसा करना चाहते हैं तो वह स्टार हैं. उन्हें बदनाम कीजिए उनके बच्चों को नहीं.