फिल्म 'शाबाश मीतू' के ट्रेलर (Shabaash Mithu Trailer) में नन्ही तापसी पन्नू का किरदार एक चाइल्ड आर्टिस्ट इनायत वर्मा (Inayat Verma) ने निभाया है जो सोशल मीडिया पर जबरदस्त वायरल हो रही है. हर कोई इस प्यारी सी बच्ची के बारे में सवाल पूछता दिखाई दे रहा है. अगर आप भी सोच रहे हैं कि इस टैलेंटेड बच्ची को कहां देखा है तो हम आपको याद दिलाते हैं.
Slide Photos
Image
Caption
'शाबाश मीतू' के ट्रेलर रिलीज के बाद सारी लाइम लाइट एक बच्ची ने अपने नाम कर ली है. इस बच्ची का नाम है इनायत वर्मा जिसके टैलेंट ने सभी को हैरान कर दिया है. ट्रेलर में इनायत को अच्छी-खासी लाइमलाइट मिली है.
Image
Caption
इनायत वर्मा ने फिल्म 'शाबाश मीतू' में मिताली राज के बचपन का रोल प्ले किया है जिसका क्रिकेट को लेटकर टैलेंट बचपन से ही देखने को मिलने लगता है और ये लड़की आगे जाकर भारतीय महिला क्रिकेट टीम की कप्तान बनती है.
Image
Caption
कई लोग ट्रेलर में इस बच्ची को देखकर सोच में पड़ गए होंगे कि इनायत वर्मा को कहीं तो देखा है. आप अभी भी नहीं समझ पाए तो बता दें कि इनायत वही लड़की है जो रियलिटी टीवी शो 'सबसे बड़ा कलाकार' में नजर आई थी.
Image
Caption
इनायत वर्मा ने इस रिएलिटी शो में तमाम बॉलीवुड सितारों का दिल जीत लिया था. वो शो पर जजेज की फेवरेट थीं और चुलबुली अदाओं से इस शो की सबसे चर्चित कंटेस्टेंट बन चुकी थीं.
Image
Caption
इनायत वर्मा पंजाब के लुधियाना की रहने वाली हैं. वो 10 साल की हैं और उन्होंने टीवी शो 'सबसे बड़ा कलाकार' में एक्टिंग को लेकर अपना टैलेंट और पैशन साबित कर दिया था.
Image
Caption
इनायत वर्मा 'शाबाश मीतू' से पहले फिल्म 'लूडो' में अभिषेक बच्चन के साथ भी स्क्रीन शेयर करती दिखाई दे चुकी हैं. इसके अलावा वो 'अजीब दास्तान' जैसी फिल्मों में भी काम कर चुकी हैं.
Image
Caption
इनायत वर्मा रियल लाइफ में पूरी ड्रामा क्वीन हैं जो रिएलिटी शो 'सबसे बड़ा कलाकार' में साबित हो चुका है. शो में उनके साथियों ने इनायत को 'ड्रामा क्वीन' का टाइटल दे दिया था.
Short Title
Shabaash Mithu में दिखी इस बच्ची को जानते हैं? ड्रामा क्वीन है नन्ही Mithali Raj