सायरा बानो (Saira Banu) बॉलीवुड की बेहतरीन एक्ट्रेस रह चुकी हैं. उन्होंने बॉलीवुड में कई शानदार फिल्मों में काम किया है. इन सभी के बीच सायरा बानो अब इंस्टाग्राम पर काफी एक्टिव रहती हैं और अक्सर ही अपनी फोटोज और वीडियोज शेयर करती रहती हैं. साथ ही वह अपने करियर से जुड़े किस्सों के बारे में भी शेयर करती रहती हैं. एक्ट्रेस ने हाल ही में अपनी 58वीं सालगिरह पर अपने पति दिलीप कुमार (Dilip Kumar) को याद किया है और इस दौरान उन्होंने मजेदार किस्सा शेयर किया है.
Slide Photos
Image
Caption
सायरा बानो ने इंस्टाग्राम पर पति दिलीप कुमार के साथ कुछ प्यारी तस्वीरें शेयर की हैं. इस दौरान दोनों एक दूसरे के साथ बेहद खुश नजर आ रहे हैं. वहीं, आखिरी तस्वीर में सायरा बानो अस्पताल में भर्ती हैं और बेड पर लेटी हुई दिख रही हैं.
Image
Caption
एक्ट्रेस ने इस तस्वीरों को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा- 58 साल पहले अस्पताल के बिस्तर पर मेरे सपनों की शादी की एक पुरानी याद. "'दो सितारों का ज़मीन पर मिलन आज की रात हुआ था. यही 11 अक्टूबर को हमारी शादी की सालगिरह पर पूरी रात रेडियो पर बजता रहा और ये वो दिन हैं, जिसे मैं चाहती हूं कि कभी ख़त्म न होता. अगर किसी ने मुझसे कहा होता, 'हे सायरा, तुम्हें सचमुच पंख मिल गए हैं, तुम उड़ सकती हो,' तो मैंने बिना किसी हिचकिचाहट के उन पर विश्वास कर लिया होता.
उन्होंने आगे लिखा- हमारी शादी जितनी खूबसूरत थी, उतनी ही शानदार थी. यह कुछ भी असाधारण नहीं था. मेरी शादी का लहंगा एक लोकल टेलर की दुकान पर सिलवाया गया था, हमारे पास अपनी शादी के इनविटेशन कार्ड छपवाने का भी समय नहीं था, क्योंकि सब कुछ इतनी जल्दी हो गया था और इसके लिए अच्छाई का शुक्रिया करो. अगर हमारे पास ज्यादा समय होता, तो मेरी मां, परी चेहरा नसीम बानो, कोई कसर नहीं छोड़तीं, यह डिजाइनरों, ज्वैलर्स और न जाने क्या-क्या की परेड होती. वैसे तो शादी नवंबर में होना था, लेकिन कुछ कारणों से हमें जल्दबाजी करनी पड़ी, दिलीप साहब ने कलकत्ता से मेरी मां को फोन किया और कहा, “आप एक मौलवी को बुलाइये और निकाह पढ़वा दीजिए, फिर भी, दिन छोटे-छोटे मजेदार पलों से भरा हुआ रहा.
Image
Caption
दिलीप साहब और मैं एक-दूसरे के बहुत करीब रहते थे, और जब बारात मेरे बंगले पर पहुंची, तो उनकी घोड़ी ढलान से नीचे उतरने लगी, जिससे उस पर लगी छतरी साहब के सेहरे से टकराती रही. जैसे-जैसे हम रिवाजों के साथ आगे बढ़े, फैंस की भीड़ ने यह सुनकर खुद को मेरे घर में इनवाइट किया कि उनके प्यारे एक्टर्स की शादी हो रही है. वहां इतने सारे लोग थे कि मुझे, दुल्हन को, निकाह की रस्में निभाने के लिए ऊपरी मंजिल से उतरने में दो घंटे लग गए और, मानो या न मानो, हमारे पास खाने की भी कमी थी, कल्पना कीजिए, सबसे महान एक्टर्स में से एक की शादी में भोजन की कमी थी और खुद से इन्वाइटेड फैंस नीचे से जो कुछ भी उन्हें मिल सकता था, शादी को यादगार बनाने के लिए निशान जमा कर रहे थे, एक चम्मच, एक कांटा. ओह, यह एक्साइटेड था, फिर भी, मैं सचमुच सातवें आसमान पर थी.