हिंदी सिनेमा के आकर्षक नायकों में से एक माने जाने वाले ऋषि कपूर (Rishi kapoor) ने लाखों फैंस के दिलों पर राज किया. फिल्म 'मेरा नाम जोकर' में बाल कलाकार के रूप में अपने करियर की शुरुआत करने वाले ऋषि को मुख्य अभिनेता के रूप में अपनी पहली फिल्म 'बॉबी' (Bobby) से ही अपार लोकप्रियता मिली. वह युवा महिलाओं के बीच इतने लोकप्रिय थे, खासकर उस समय, कि उन्हें अनगिनत लव लेटर मिलते थे.
Slide Photos
Image
Caption
'बॉबी' में डिंपल कपाड़िया के साथ ऋषि कपूर की जोड़ी दर्शकों को बेहद पसंद आई. इतना ही नहीं, उस समय उनके अफेयर की भी अफवाहें उड़ी थीं. उस समय कहा जाता था कि ऋषि और डिंपल का रिश्ता न केवल ऑन-स्क्रीन, बल्कि ऑफ-स्क्रीन भी काफी करीबी था. हालांकि, इन सबके विपरीत ऋषि कपूर ने 1980 में नीतू सिंह से शादी कर ली. शादी के बाद उनके दो बच्चे हुए, रणबीर कपूर और रिद्धिमा. लेकिन यह रिश्ता कितना भी मजबूत क्यों न हो, नीतू कपूर को कभी-कभी अपने पति के अफेयर्स की खबरों से परेशान होना पड़ता था.
Image
Caption
ऋषि कपूर ने अपनी आत्मकथा 'खुल्लम खुल्ला' में लिखा है कि, "डिंपल के साथ फिल्म 'सागर' करते समय नीतू थोड़ी असुरक्षित महसूस कर रही थीं." ऋषि कपूर ने अपनी किताब में यह भी कहा, "हमारी शादी के कई सालों बाद नीतू ने मुझसे कहा था कि उन्हें सिर्फ एक बार असुरक्षित महसूस हुआ था, जब मैंने डिंपल के साथ 'सागर' में काम किया था."
Image
Caption
2018 में इस हवेली को एक संग्रहालय में बदलने की किरण जगी थी. दरअसल, ऋषि कपूर ने पाकिस्तान के विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी से निजी तौर पर रिक्वेस्ट की थी, जिसके बाद उन्होंने भरोसा दिलाया था कि सरकार कपूर हवेली को संरक्षित करेगी और इसे संग्रहालय में बदल देगी. यह फैसला राजनीति से परे एक सांस्कृतिक विरासत का जश्न मनाने जैसा था. लेकिन वादों और कागजी कार्रवाई के बीच यह हवेली बुरे हाल में है और अभी तक इसको लेकर ढहने का खतरा बना रहता है.
Image
Caption
ऋषि कपूर का नाम कई सह-अभिनेत्रियों के साथ जुड़ा. ऐसा भी कहा जाता है कि डिंपल कपाड़िया और उनकी ऑन-स्क्रीन केमिस्ट्री ऑफ-स्क्रीन प्यार में बदल गई. हालांकि, डिंपल की शादी राजेश खन्ना से हुई थी. डिंपल के अलावा ऋषि कपूर का नाम टीना मुनीम, जूही चावला और दिव्या भारती के साथ भी जुड़ा.
Image
Caption
एक इंटरव्यू में नीतू कपूर ने बताया कि उन्होंने खुद ऋषि कपूर को फ्लर्ट करते हुए रंगे हाथों पकड़ा था. नीतू ने कहा, "मैंने उसे सैकड़ों बार छेड़खानी करते हुए पकड़ा है. मैंने उनके बारे में बहुत कुछ सुना है. लेकिन मुझे पता है कि वे सिर्फ़ एक रात के रिश्ते हैं. पहले मैं लड़ती थी, लेकिन अब मैं कहती हूं - 'जाओ, देखते हैं तुम कब तक ऐसा कर सकते हो!'"