ऋषि कपूर (Rishi Kapoor) बॉलीवुड के बेहतरीन एक्टर हुआ करते थे. उन्होंने अपने करियर में कई शानदार फिल्में दी है. हालांकि आज हम ऋषि कपूर की उस मूवी के बारे में बात करने जा रहे हैं, जो कि 52 साल पहले यानी कि 28 सितंबर 1973 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी, जो कि बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त हिट रही थी. वहीं, इस मूवी का अभी तक कोई भी रिकॉर्ड नहीं तोड़ पाया है. तो चलिए जानते हैं इस बारे में.
Slide Photos
Image
Caption
'बॉबी' में डिंपल कपाड़िया के साथ ऋषि कपूर की जोड़ी दर्शकों को बेहद पसंद आई. इतना ही नहीं, उस समय उनके अफेयर की भी अफवाहें उड़ी थीं. उस समय कहा जाता था कि ऋषि और डिंपल का रिश्ता न केवल ऑन-स्क्रीन, बल्कि ऑफ-स्क्रीन भी काफी करीबी था. हालांकि, इन सबके विपरीत ऋषि कपूर ने 1980 में नीतू सिंह से शादी कर ली. शादी के बाद उनके दो बच्चे हुए, रणबीर कपूर और रिद्धिमा. लेकिन यह रिश्ता कितना भी मजबूत क्यों न हो, नीतू कपूर को कभी-कभी अपने पति के अफेयर्स की खबरों से परेशान होना पड़ता था.
Image
Caption
बॉबी 1.25 करोड़ रुपये के बजट में बनी थी और इस मूवी ने दुनिया भर में 29 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था. इस फिल्म ने 400 प्रतिशत का जबरदस्त मुनाफा कमाया था, जो कि ऋषि कपूर के लिए एक शानदार रिकॉर्ड था, जो आज भी कोई नहीं तोड़ पाया है.
Image
Caption
90 के दशक में किसी फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 400 प्रतिशत मुनाफा कमाया, जो कि अपने आप में ही शानदार है. वहीं, स्टार सनी देओल, अभिषेक बच्चन, संजय दत्त, करीना कपूर, अभिषेक बच्चन, रणबीर कपूर, टाइगर श्रॉफ, करिश्मा कपूर और जाह्नवी कपूर जैसे कोई भी स्टार किड इस रिकॉर्ड को नहीं तोड़ पाए हैं.
Image
Caption
हालांकि केवल ऋतिक रोशन की पहली फिल्म कहो ना प्यार है ही ऐसी है, जिसने लगभग 350 प्रतिशत का मुनाफा किया था. यह मूवी 10 करोड़ के बजट में बनी थी और राकेश रोशन की निर्देशित इस फिल्म ने दुनिया भर में 45 करोड़ का कलेक्शन किया था.
Image
Caption
सनी देओल फिल्म लाहौर 1947 में नजर आएंगे. इस फिल्म में उनके साथ आमिर खान भी होंगे. फिल्म का निर्देशन राजकुमार संतोषी कर रहे हैं. यह मूवी भारत और पाकिस्तान के 1947 के बंटवारे पर आधारित है. जानकारी के मुताबिक यह जून 2025 में रिलीज होगी.