बी-टाउन के लविंग कपल दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) और रणवीर सिंह (Ranveer Singh) एक-दूसरे पर प्यार लुटाने का कोई मौका नहीं छोड़ते हैं. हाल ही में रणवीर- दीपिका ने फैशन डिजाइनर मनीष मल्होत्रा (Manish Malhotra) के 'द मिजवां कल्चर शो 2022' (Mijwan Fashion Show) के लिए रैंप वॉक किया. कपल मनीष मल्होत्रा के शो स्टॉपर बने थे. दोनों का रॉयल लुक देखने लायक था. इस फैशन शो की काफी सारी फोटो और वीडियो सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं. इस बार का फैशन शो इसलिए भी खास था क्योंकि इस शो को दस साल पूरे हो चुके हैं. इस फैशन शो के दौरान दोनों का रोमांटिक अंदाज भी रैंप पर देखने को मिला.
Slide Photos
Image
Caption
हाल ही में मुंबई में 'द मिजवां कल्चर शो' का आयोजन किया गया. इस बार शो स्टॉपर बने रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण टॉक ऑफ द टाउन बन गए. दोनों ने फैशन डिजाइनर मनीष मल्होत्रा (Manish Malhotra) के लिए रैंप वॉक किया. दोनों ही मनीष मल्होत्रा के शोस्टॉपर बने थे.
Image
Caption
दीपिका ने मनीष मल्होत्रा का डिजाइनर लहंगा पहना था. वाइट लहंगे में दीपिका बेहद खूबसूरत लग रही थीं. वहीं रणवीर भी ब्लैक एंड वाइट शेरवानी में स्मार्ट नजर आए. रणवीर ने ब्लैक एंड वाइट कुर्ते पजामे के साथ ओवरकोट कैरी किया था. शेरवानी के साथ रणवीर ने मैचिंग जूते कैरी किए थे.
Image
Caption
रैंप वॉक के दौरान रणवीर और दीपिका रोमांटिक अंदाज में नजर आए. दोनों ने एक- दूसरे को किस किया और हाथ थामे रैंप वॉक किया. उनकी ये रोमांटिक केमिस्ट्री देख सभी दीवाने हो गए.
Image
Caption
रणवीर सिंह ने आज अपनी एनिवर्सरी के मौके पर वाइफ दीपिका के लिए एक रोमांटिक पोस्ट शेयर किया है. उन्होंने एक्ट्रेस की कुछ अनदेखी तस्वीरें शेयर की हैं. साथ ही कैप्शन में लिखा 'हर दिन Wife Appreciation का दिन है, लेकिन आज मेन दिन है. आई लव यू.'
सबसे खास बात ये रही कि पति-पत्नी के रूप में दीपिका रणवीर का साथ में ये पहला रैंप वॉक था. जबसे दोनों की शादी हुई है उन्होंने साथ में रैंप वॉक नहीं किया है.
Image
Caption
इस फैशन इवेंट में टीवी और बॉलीवुड इंडस्ट्री से जुड़े कई कलाकार शामिल हुए थे. इसके बाद कपल ने अपना एक फोटोशूट भी कराया जो उन्होंने अपने सोशल मीडिया पर भी शेयर किया.
Image
Caption
शबाना आजमी ने मनीष मल्होत्रा के साथ मिजवान फैशन शो का आयोजन 3 साल बाद किया. पिछले तीन साल इसे कोरोना वायरस की वजह से आयोजित नहीं किया जा रहा था.
Image
Caption
वर्क फ्रंट की बात करे तो रणवीर सिंह ने हाल ही में 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' की शूटिंग पूरी की है. इस फिल्म में उनके साथ आलिया भट्ट भी लीड रोल में नजर आएंगी. वो रोहित शेट्टी की फिल्म 'सर्कस' में दिखाई देंगे. वहीं दीपिका पादुकोण इन दिनों शाहरुख खान के साथ 'पठान' की शूटिंग कर रही हैं. दीपिका प्रभास के साथ फिल्म प्रोजेक्ट के फिल्म में काम कर रही हैं. इसके अलावा वो ऋतिक रोशन के साथ फाइटर मूवी में नजर आने वाली हैं.
Image
Caption
रणवीर सिंह इन दिनों अपने न्यूड फोटोशूट से विवादों में हैं. जबसे उनका ये फोटोशूट सामने आया है, एक्टर जमकर ट्रोल हो रहे हैं. कई सेलेब्स उनके सपोर्ट में उतरे हैं.
Image
Caption
रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण ने 14 नवंबर, 2018 को इटली में शादी की थी. दोनों ने पहले कोंकणी और फिर सिंधी रीति-रिवाज से शादी की थी. दोनों की लव स्टोरी की शुरुआत फिल्म राम लीला की शूटिंग से पहले ही हो गई थी.