राखी सांवत ने हाल ही में कुछ तस्वीरें शेयर कर आदिल खान दुर्रानी (Adil Khan Durrani) के साथ अपनी दूसरी शादी का ऐलान कर दिया है. फैंस इस खबर पर यकीन भी नहीं कर पाए थे कि तभी राखी ने अपनी दूसरी शादी से जुड़े एक और हैरान कर देने वाले सच का खुलासा किया. एक्ट्रेस ने बताया कि उनकी शादी 7 महीने पहले हो चुकी है और अब आदिल इस रिश्ते ने मुंह मोड़ रहे हैं. इन सब के बीच अपने रिश्ते को लेकर राखी सांवत ने एक बार फिर चुप्पी तोड़ी है.
Slide Photos
Image
Caption
आदिल दुर्नानी के साथ अपनी शादी को वैध बताते हुए टाइम्स नाउ को दिए एक इंटरव्यू में राखी सावंत ने कहा, 'हमने पूरे रिती रिवाज के साथ शादी की है. मेरा और आदिल का निकाह 'हलाला’ (लीगल) के तहत हुआ है. मैंने हराम नहीं बल्कि हलाला किया है. कई लोग 'हराम' (अवैध) करते हैं लेकिन मैंने 'हलाला' किया. मैं गलत नहीं हूं.'
Image
Caption
राखी सावंत ने कहा, 'हमने 7 महीने पहले कोर्ट मैरिज और निकाह दोनों किए थे लेकिन उसने मुझसे अपनी बहन की शादी के चलते एक साल तक अपनी शादी को रिवील न करने की बात कही थी. मैंने उस पर भरोसा किया और बिग बॉस मराठी (Bigg Boss Marathi Season 4) में चली गई. जिस वक्त मैं बिग बॉस के घर में थी, उस समय मेरी पीठ पीछे कई चीजें हुईं. ये मेरी लिमिट के बाहर थीं इसलिए मैंने सोशल मीडिया पर शादी की तस्वीरें शेयर कर दी. मैं डरी हुई थी. वह मुझसे बहुत प्यार करता है लेकिन पता नहीं क्यों हमारी शादी से क्यों इनकार कर रहा है? पक्का उसकी फैमिली की तरफ से प्रेशर आ रहा होगा.'
Image
Caption
इंटरव्यू के दौरान राखी सावंत बुरी तरह टूट गईं. एक्ट्रेस रोते हुए आगे कहती हैं, 'इस वक्त आदिल मुझसे बात तक नहीं कर रहे हैं. मेरी मां हॉस्पिटल में भर्ती हैं. उन्हें ब्रेन कैंसर है और मैं उनके लिए बहुत परेशान हूं. दूसरी ओर वो मेरे साथ ऐसा कर रहे हैं. आप उनसे पूछ सकते हैं कि वह मुझसे बात क्यों नहीं कर रहे हैं. मुझे नहीं पता मेरे साथ ही ऐसी बुरी चीजें क्यों होती हैं?'
Image
Caption
इन सब के बीच राखी सावंत की प्रेग्नेंसी को लेकर भी कई तरह के कयास लगाए जा रहे हैं. वहीं, इन कयासों के जवाब में एक्ट्रेस ने कहा, 'फिलहाल में इस पर कोई बात नहीं करना चाहूंगी. अभी मैंने शादी पर खुलासा किया है क्योंकि ये जरूरी हो गया था. मैं आदिल के साथ रिश्ते में बहुत खुश हूं और अगर सिंगल मदर भी बनूंगी तो भी आदिल से ही प्यार करती रहूंगी.'
Image
Caption
बता दें कि राखी सावंत और आदिल खान दुर्रानी ने इस्लामिक रीति-रिवाजों के अनुसार शादी की है. उनके 'निकाह नामा' (शादी का प्रमाण पत्र) की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है. प्रमाण पत्र के अनुसार, राखी और आदिल का निजी निकाह 29 मई, 2022 को हुआ था. जिसके बाद एक्ट्रेस ने अब अपना नाम बदलकर 'राखी सावंत फातिमा' कर लिया है.