Rakhi Sawant Marriage: राखी सावंत को आदिल दुर्रानी (Adil Khan Durrani) में अपना जीवनसाथी फाइनली मिल गया है लेकिन इसके पहले एक्ट्रेस की लव लाइफ (Rakhi Sawant Love Life) बेहद ट्रैजिक रह चुकी है. राखी ने ब्रेकअप से लेकर सगाई टूटने तक का दर्द झेला है. राखी ने खुद एक्सेप्ट किया था कि वो एक वक्त पर अपने बॉयफ्रेंड से इस कदर परेशान हो गई थीं कि उन्होंने इसे थप्पड़ जड़ दिया था. सिर्फ यही नहीं इससे पहले राखी जिस रितेश को अपना पति बता रही थीं उसने भी राखी को धोखा दिया. इस धोखे ने राखी को तोड़कर रख दिया था. हालांकि, उन्होंने प्यार में भरोसा करना नहीं छोड़ा.
Slide Photos
Image
Caption
राखी सावंत के पहले बॉयफ्रेंड अभिषेक अवस्थी के साथ रिश्ते शुरुआत में तो काफी अच्छे थे और ये तीन साल तक चला लेकिन एक दिन अचानक दोनों का ब्रेकअप हो गया.
Image
Caption
कई मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया है कि राखी को ये शक था कि अभिषेक उन्हें धोखा दे रहे थे और इसी वजह से जब वैलेंटाइन्स डे पर राखी के लिए गुलाब लेकर पहुंचे तो एक्ट्रेस उन्हें थप्पड़ जड़ दिया था. इसी वजह से दोनों का ब्रेकअप भी हुआ था.
Image
Caption
राखी सावंत ने एक टीवी शो के जरिए साल 2009 में स्वयंवर भी किया था. यहां पर उन्हें NRI इलेश पारुंजवाला के रूप में नया हमसफर मिला था और दोनों ने सगाई भी कर ली थी लेकिन शो से निकलते ही दोनों ने अपने रास्ते अलग कर लिए थे. (Photo Credit- @@RakhiKaSwayamvar/YouTube)
Image
Caption
राखी सावंत और मिका सिंह के रिश्ते को लेकर भी खूब चर्चाएं रहीं. ये रिश्ता विवादास्पद तब बन गया जब राखी, मिका की बर्थडे पार्टी में पहुंची थीं और मिका ने जबरदस्ती उन्हें Kiss कर लिया था. राखी इस वाकये के बाद बुरी तरह नाराज हो गई थीं और मिका के साथ रिश्ता तोड़ लिया था.
Image
Caption
राखी सावंत का एक फेज ऐसा भी था जब उन्होंने यू-ट्यूबर दीपक कलाल के साथ शादी करने का फैसला ले लिया था. दोनों कई प्रेस-कॉन्फ्रेंस आयोजित कर तरह-तरह के ड्रामे किए थे लेकिन बाद में सामने आया कि दोनों की शादी एक ड्रामा भर ही थी.
Image
Caption
राखी सावंत इसके बाद रितेश के साथ रिश्ते में आ गई थीं. उन्होंने शादी की फोटोज भी शेयर कर दी थीं लेकिन काफी समय तक अपने पति का चेहरा नहीं दिखाया था. वहीं, बिग बॉस में जाकर रितेश की शक्ल दिखाई दी लेकिन इस शो से बाहर आते ही राखी ने पति पर धोखा देने का आरोप लगा डाला. राखी ने कहा कि उनके पति की एक और फैमिली है जिसके बारे में उन्हें शादी के बाद पता चला और ये रिश्ता भी यहीं खत्म हो गया.
Image
Caption
वहीं, इन सबके बाद आखिर में राखी को आदिल के रूप में अपना जीवनसाथी मिल गया है. राखी ने आदिल के साथ बिना किसी जोर-शोर के सिंपल अंदाज में शादी कर ली है और दोनों को देखकर मालूम होता है कि ये कपल किस कदर प्यार में डूबा हुआ है.
Short Title
Rakhi Sawant Marriage: पहले 'बॉयफ्रेंड' को मारा थप्पड़