बॉलीवुड में ऐसे कई किस्से कहानियां है, जो कि हैरान करने वाले हैं. वहीं, आज हम एक पाकिस्तानी एक्ट्रेस के बारे में बात करने जा रहे हैं, जिसने कई बड़े एक्टर्स के साथ काम किया था. यह एक्ट्रेस अपने से काफी बड़े एक्टर राजेश खन्ना (Rajesh Khanna) के साथ भी इंटीमेट सीन दे चुकी है. हालांकि इस एक्ट्रेस की उसके ही सौतेल पिता ने हत्या कर दी थी और एक साल बाद उसका कंकाल मिला था. वहीं 2024 में ही एक्ट्रेस के सौतेले पिता को इस मामले में सजा सुनाई गई थी.
Slide Photos
Image
Caption
दरअसल, हम बात कर रहे हैं एक्ट्रेस लैला खान की. जो कि एक बॉलीवुड एक्ट्रेस थी जिन्होंने 2002 में कन्नड़ फिल्म मेकअप से डेब्यू किया था. इसके बाद 2008 में आई फिल्म वफा: ए डैडली लव स्टोरी में राजेश खन्ना के साथ काम किया था. इस फिल्म में राजेश खन्ना के साथ लैला ने कई इंटीमेट सींस दिए थे. हालांकि फिल्म बुरी तरह से फ्लॉप रही थी.
Image
Caption
लैला साल 2011 में अपने परिवार के साथ छुट्टियां मनाने इगतपुरी, महाराष्ट्र गई थीं, लेकिन उसके बाद उनकी कोई खबर सामने नहीं आई. छुट्टियों पर जाने से पहले एक्ट्रेस ने कई प्रोड्यूसर्स के साथ फिल्में साइन की थीं और उन्हें इसके लिए मोटी फीस मिली थी. लेकिन एक्ट्रेस के गायब होने के बाद प्रोड्यूसर्स परेशान थे. शुरुआत में ये भी कहा गया कि लैला खान प्रोड्यूसर्स के पैसे लेकर फरार हो गई है, लेकिन इसके बाद मामले की जांच की गई और पता चला की वेकेशन से उनका पूरा परिवार लापता हो गया है
Image
Caption
एक्ट्रेस के लापता होने के एक साल बाद उनका कंकाल मिला था और उसमें उनके तीन भाई-बहन, मां और कजिन की डेड बॉडी थी. साथ ही उनका पालतू कुत्ता भी मरा हुआ मिला था. दरअसल, यह मामला उस दौरान सामने आया जब एक पत्रकार ने एक्ट्रेस के गुमशुदा होने की जांच की. क्योंकि लैला राखी सावंत के भाई की एक फिल्म में नजर आने वाली थीं और जब उन्होंने लैला से संपर्क करने की कोशिश की तो उन्हें कोई जानकारी हासिल नहीं हुई. उसके बाद राकेश सावंत ने पत्रकार से संपर्क किया और धोखाधड़ी को लेकर खबर बनाने को कहा, लेकिन उसके बाद उन्होंने इस मामले की जांच की. इसके बाद पत्रकार ने लैला के बायोलॉजिकल पिता के साथ मिलकर इसकी रिपोर्ट दर्ज कराई.
Image
Caption
इसके बाद 17 जुलाई 2012 को लैला खान के पिता नादिर ने बॉम्बे हाईकोर्ट में पिटीशन दायर कर मामला NIA (नेशनल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी) को सौंपने की अपील की थी. इसके बाद 2012 में कश्मीर में हुए आतंकी हमले के पास लैला की कार मिली और उसके बाद मीडिया में खबर फैली कि लैला खान और उनकी मां सेलिना लश्कर-ए-तैयबा के साथ मिलकर काम करती थीं, क्योंकि इस हमले की जिम्मेदार लश्कर ए तैयबा ने ली थी. इस घटना के बाद लैला की मां के तीसरे पति यानि कि परवेज इकबाल टाक की 21 जून 2012 को गिरफ्तार हुई थी. जो कि एक्ट्रेस की गुमशुदगी में बहुत बड़ी कड़ी था.
Image
Caption
इसके बाद लैला की गुमशुदगी का मामला सुलझा.परवेज ने जांच के दौरान बताया कि उसने लैला और उसके परिवार की 2011 में गोली मारकर हत्या कर दी थी. हालांकि उसने बाद में अपना बयान बदल दिया था, लेकिन इस मामले में 13 साल बाद लैला और उसके परिवार को इंसाफ मिला. परवेज टाक को सबूत मिटाने, हत्या करने के लिए दोषी पाया गया था, जिसके बाद उसकी फांसी की सजा की मांग की गई थी. परवेज टाक ने लैला और उसके परिवार की हत्या प्रॉपर्टी को लेकर की थी.
Image
Caption
बता दें कि साल 1978 में रेशमा पटेल यानी की लैला खान का जन्म हुआ था. लैला खान की मां का नाम अथिया पटेल था, हालांकि हर कोई उन्हें सेलिना नाम से बुलाता था. लैला को पाकिस्तानी एक्ट्रेस बताया गया था, लेकिन वह भारत में जन्मी थी. लैला की मां ने तीन शादियां की थी, जिसमें से उन्होंने पहली शादी नादिर पटेल, दूसरी शादी आसिफ और तीसरी शादी परवेज टाक से की थी, जिसने पूरे परिवार की हत्या की थी.