बॉलीवुड में कई एक्ट्रेस हैं, जो कि फीमेल प्रोड्यूसर बन चुकी हैं. इन एक्ट्रेसेस ने बॉलीवुड में कई शानदार फिल्में तैयार की हैं. आज हम उन्हीं हसीनाओं के बारे में बात करने जा रहे हैं, जिन्होंने हिंदी सिनेमा को एक नया आकार दिया. उन्होंने अपनी क्रिएटिविटी से स्क्रीन पर शानदार कहानियां पेश की हैं और भारतीय सिनेमा को नई ऊंचाइयां दी हैं.
Slide Photos
Image
Caption
अनुष्का शर्मा ने अपने प्रोडक्शन हाउस क्लीन स्लेट फिल्म्स में कई फिल्में तैयार की हैं. उन्होंने NH10, फिल्लौरी, परी और बुलबुल जैसी बेहतरीन फिल्में दी हैं. इन फिल्मों को दर्शकों का अच्छा रिस्पॉन्स मिला है. साथ ही इन मूवीज में महिलाओं से जुड़ी कहानियां देखने को मिली है, जो लोगों को काफी पसंद आई. हालांकि अनुष्का ने अब अपने भाई को प्रोडक्शन हाउस की सारी जिम्मेदारी सौंप दी हैं.
Image
Caption
एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा जोनस के मेट गाला 2025 को लेकर फिलहाल पुष्टि नहीं हुई है. हालांकि उनको लेकर अटकलें लगाई जा रही हैं कि वह मेट गाला में नजर आ सकती हैं, लेकिन उनकी या उनकी टीम की ओर से ऑफिशियल अनाउंसमेंट नहीं की गई है. बता दे कि इससे पहले वह 2017, 2018, 2019 और 2023 के मेट गाला में नजर आ चुकी हैं. हालांकि 2024 में वह किन्ही कारणों से नहीं दिखी थी.
Image
Caption
दरअसल, हम बात कर रहे हैं आलिया भट्ट के बारे में, जो कि आज अपना 32वां जन्मदिन मना रही हैं. एक्ट्रेस का जन्म 15 मार्च 1993 को बॉम्बे में हुआ था. एक्ट्रेस फिल्ममेकर महेश भट्ट और सोनी राजदान की बेटी हैं. महेश एक गुजराती हैं, लेकिन सोनी राजदान एक कश्मीरी पंडित और उनके पूर्वज जरमन-ब्रिटिशर्स हैं. इसी तरह से आलिया भट्ट के पास भी ब्रिटिश की नागरिकता है. बता दें कि आलिया भट्ट ने अपनी स्कूली शिक्षा जमनाबाई नर्सी स्कूल से की थी, लेकिन उन्होंने अपनी 12वीं की पढ़ाई छोड़ दी थी. इस दौरान वह अपना सारा ध्यान एक्टिंग पर लगाना चाहती थीं.
Image
Caption
एक्ट्रेस कृति सेनन ने जुलाई 2023 में अपना प्रोडक्शन हाउस ब्लू बटरफ्लाई फिल्म्स की शुरुआत की. एक निर्माता के तौर पर उन्होंने अपनी फिल्म दो पत्ती बनाई थी, जिसमें कृति के साथ काजोल और एक्टर शहीर शेख नजर आए. फिल्म की कहानी घरेलू हिंसा पर आधारित थी. इस मूवी में कृति की शानदार एक्टिंग देखने को मिली.
Image
Caption
अनुभवी एक्टर अनिल कपूर की बेटी रिया कपूर ने 2010 में फिल्म आयशा से निर्माता के तौर पर काम शुरू किया. इस मूवी में उनकी बहन और एक्ट्रेस सोनम कपूर नजर आईं थी. इसके बाद उन्होंने खूबसूरत, वीरे दी वेडिंग, और थैंक्यू फॉर कमिंग जैसी फिल्मों का निर्माण किया. हालांकि हालिया फिल्म उनकी क्रू जबरदस्त हिट रही, जिसमें करीना कपूर, कृति सेनन और तब्बू नजर आईं.