Preity Zinta Birthday: बॉलीवुड की क्यूट और डिंपल गर्ल (Dimple Girl) के नाम से मशहूर प्रीति जिंटा आज यानी 31 जनवरी को अपना 47वां बर्थडे मना रही हैं. शिमला में जन्मीं एक्ट्रेस ने अपने करियर में कई बड़े कलाकारों के साथ काम किया है और कई सुपरहिट फिल्में दी हैं. 1996 में प्रीति ने ऐड से अपने करियर की शुरूआत की थी. इसके बाद मणिरत्नम (Mani Ratnam) की सुपरहिट फिल्म 'दिल से' (Dil Se) से उन्होंने फिल्मों में डेब्यू किया. इसके बाद उन्हें हर दिल जो प्यार करेगा, कल हो न हो, दिल चाहता है, वीर-जारा, कोई मिल गया जैसी कई हिट फिल्मों में देखा गया. हालांकि शादी के बाद प्रीति ने फिल्मों से दूरी बना ली थी. आज आपको बताते हैं उनकी जिंदगी और करियर से जुड़ी कुछ खास बातें.
Slide Photos
Image
Caption
1998 में आई 'दिल से' से अपना फिल्मी करियर शुरू करने वाली प्रीति जिंटा को सोल्जर, चोरी चोरी चुपके चुपके, दिल चाहता है, कोई मिल गया, सलाम नमस्ते, वीर जारा जैसी फिल्मों में देखा गया. उन्हें अपनी दमदार एक्टिंग के लिए जाना जाता है. प्रीति जिंटा आखिरी बार पर्दे पर साल 2018 में 'भैय्याजी सुपरहिट' फिल्म में नजर आई थीं.
Image
Caption
प्रीति जिंटा के पिता दुर्गानंद जिंटा एक आर्मी ऑफिसर थे, लेकिन उनका एक कार दुर्घटना में निधन हो गया था. उस समय प्रीति महज 13 साल की थीं. इस एक्सीडेंट में उनकी मां को भी गंभीर चोटें आई थीं जिसके कारण वह दो साल तक बिस्तर पर थीं. प्रीति बॉलीवुड की सबसे ज्यादा पढ़ी-लिखी एक्ट्रेस में से एक हैं.
Image
Caption
प्रीति जिंटा ने साल 2016 में जीन गुडइनफ (Gene Goodenough) से शादी की थी. इसके बाद मार्च 2022 में उन्होंने पोस्ट के जरिए बताया कि वो सेरोगेसी के जरिए वो दो बच्चों की मां बनी हैं. उनके जुड़वां बच्चों का नाम जय जिंटा गुडएनफ और जिया जिंटा गुडइनफ है.
Image
Caption
प्रीति जिंटा 90 के दशक में एक फिल्म के लिए 30 लाख चार्ज करती थीं. एक्ट्रेस काफी समय से पर्दे से दूर हैं पर सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं.
Image
Caption
दरअसल, हम बात कर रहे हैं प्रीति जिंटा की. आज हम प्रीति से जुड़े कई किस्सों और उनके करियर के बारे में बात करेंगे कि किस तरह से उन्होंने अंडरवर्ल्ड को चैलेंज किया था और कैसे 600 करोड़ का ऑफर ठुकराया था.
कमाल अमरोही के बेटे, फिल्म निर्माता शानदार अमरोही प्रीति को काफी पसंद करते थे. वह हमेशा उन्हें अपनी बेटी बताते थे. साल 2011 में अमरोही ने घोषणा की थी कि वह मरने के बाद अपनी 600 करोड़ रुपये की संपत्ति अपने बच्चों को देने के बजाय प्रीति को देंगे. हालांकि प्रीति ने यह ऑफर ठुकरा दिया था. उस साल के आखिर में अमरोही ने हिंदुस्तान टाइम्स को बताया था कि वह प्रीति के बयानों से आहत हैं और अपनी वसीयत में उनका नाम नहीं लेंगे. मैं उनसे बहुत बड़ा हूं. मैं उनसे पहली बार मैरियट होटल में मिला था, जहां वह अपने बॉयफ्रेंड नेस वाडिया के साथ थीं. मैंने उनसे कहा कि वह मुझे बेटी की तरह लगती हैं और यहां तक कि उन्हें गिफ्ट भी भेज. जब मेरा अपने भाई बहनों से झगड़ा हुआ, तो किसी ने उन्हें बताया कि मैं मुश्किल में हूं. वह मेरे घर आई और मुझे सपोर्ट किया. दिलचस्प बात यह है कि अमरोही की मौत के बाद प्रीति ने उनके बच्चों को उस 2 करोड़ रुपये के लोन के लिए अदालत में घसीटा, जो उन्होंने फिल्म निर्माता को उनके मेडिकल खर्चों को पूरा करने के लिए दिया था.
Image
Caption
बॉलीवुड एक्ट्रेस प्रीति जिंटा पंजाब किंग्स (PBKS) की सह-मालिक हैं, जिसे पहले किंग्स इलेवन पंजाब के नाम से जाना जाता था. 2008 में आईपीएल की शुरुआत से ही, वह अपनी टीम को सपोर्ट करने पहुंचती हैं.