एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना को इन दिनों छावा के लिए ट्रोलिंग का सामना करना पड़ रहा है. उनकी को-एक्ट्रेस दिव्या दत्ता ने उनका बचाव किया है.
Slide Photos
Image
Caption
महाराज छत्रपति संभाजी पर आधारित फिल्म 14 फरवरी को आई 'छावा' ने इस समय बॉक्स ऑफिस पर कोहराम मचा रखा है. संभाजी के किरदार में विक्की कौशल को जमकर तारीफें मिल रही हैं. वहीं, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी बीते दिन एक इवेंट में महाराज छत्रपति संभाजी पर आधारित फिल्म छावा की तारीफ की थी. बता दें, फिल्म ने महज 8 दिनों में करीब 228 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है.
Image
Caption
संभाजी महाराज के किरदार में विक्की कौशल के अभिनय और औरंगजेब की भूमिका में अक्षय खन्ना की तारीफ हो रही है. पर एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना को महारानी येसूबाई के किरदार के लिए आलोचना का सामना करना पड़ रहा है.
Image
Caption
दर्शकों का एक वर्ग रश्मिका द्वारा महारानी येसुबाई भोंसले की भूमिका से खुश नहीं है. वहीं इस मूव में उनकी को-एक्ट्रेस दिव्या दत्ता ने इंडिया टुडे के साथ एक इंटरव्यू में इस पर जवाब दिया है.
Image
Caption
दिव्या ने कहा, 'हमें इस बात को नहीं भूलना चाहिए कि उन्होंने एक से बढ़कर एक हिट फिल्में दी हैं, जिससे साफ पता चलता है कि दर्शकों का उनसे गहरा लगाव है. दिव्या ने रश्मिका को बेहतरीन एक्ट्रेस बताते हुए उनकी फिल्मों के शानदार परफॉर्मेंस का जिक्र किया.
Image
Caption
दिव्या दत्ता ने इस बात का जिक्र भी किया कि वह छावा फिल्म में भी रश्मिका की एक्टिंग देखकर प्रभावित हुई हैं. हालांकि, उन्होंने फिल्म में कोई सीन रश्मिका के साथ नहीं किया है. एक्ट्रेस ने रश्मिका की काजल से सजी आंखों की भी तारीफ की.