Pathaan First Media Meet: शाहरुख खान (Shah Rukh Khan), दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) और जॉन अब्राहम (John Abraham) की फिल्म पठान (Pathaan Box office) बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है. 25 जनवरी, 2023 को रिलीज हुई इस फिल्म को दुनियाभर में लोग पसंद कर रहे हैं. फिल्म ने पहले दिन ही कई रिकॉर्ड तोड़ने में कामयाबी हासिल की है. फिल्म ने अब तक करीब 300 करोड़ की कमाई कर डाली है. वहीं इस फिल्म को लेकर एक अलग तरह की मार्केटिंग की गई है. रिलीज़ से पहले फिल्म के स्टार्स किसी भी तरह के मीडिया इवेंट, इंटरव्यू और प्रेस कॉन्फ्रेंस का हिस्सा नहीं हुए. वहीं अब फिल्म के रिलीज के बाद शाहरुख खान सहित फिल्म के लीड स्टार्स मीडिया से मुखातिब हुए. मुंबई में पत्रकारों के साथ एक बड़ी प्रेस कॉन्फ्रेंस की गई जो कई मायनों में खास रही.
Slide Photos
Image
Caption
पठान की रिलीज के बाद हुई इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में शाहरुख खान के साथ दीपिका पादुकोण और जॉन अब्राहम को देखा गया. फिल्म की सफलता की खुशी सेलेब्स के चेहरे पर साफ देखी जा सकती है.
Image
Caption
पठान की इस मीडिया मीट में शाहरुख खान ने शिरकत की. इस दौरान वो ब्लैक कलर के सूट में काफी डैपर लग रहे थे. उन्हें देख उनके फैंस दिल हार बैठे हैं.
Image
Caption
दीपिका पादुकोण और जॉन अब्राहम को इस इवेंट में देखा गया. वो मीडिया से मुखातिब हुए और उनको सवालों का जवाब देते हुए देखा गया.
Image
Caption
फिल्म के बारे में दीपिका ने कहा कि उन्हें इस फिल्म में काम करने में मजा आया. साथ ही शाहरुख खान के साथ काम करना उन्हें पसंद आया.
Image
Caption
शाहरुख खान और जॉन अब्राहम को प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान एक-दूसरे की तारीफ करते देखा गया. जॉन अब्राहम को लेकर शाहरुख खान ने कहा कि वो 'पठान की रीढ़' हैं. साथ ही मजाक में किंग खान ने कहा जॉन को पिक्चर में लो तो कपड़ों का खर्चा भी कम आता है.
Image
Caption
इस बातचीत के दौरान शाहरुख खान से पठान 2 पर उनके विचारों के बारे में पूछा गया तो एक्टर ने कहा, 'पठान में काम करना एक बहुत बड़ा अनुभव था और मैं आज काफी गंभीर हूं. फिल्म के प्यार और सफलता ने लंबे समय के बाद मेरे परिवार, दोस्तों और मेरे सभी करीबी लोगों के लिए खुशी लेकर आई है. इसलिए अगर आप मुझसे पूछें, तो मुझे दिए गए मौके को लेकर मैं काफी खुश हूं और इंशाअल्लाह, जब भी सिद्धार्थ पठान 2 करना चाहते हैं, मैं तैयार हूं.'