फिल्ममेकर साजिद खान (Sajid Khan) को लेकर शुरू हुई ये लड़ाई कोर्ट कचहरी तक पहुंच चुकी है. शर्लिन चोपड़ा के बाद राखी सावंत ने भी उनपर मानहानि का केस कर दिया है. इतना ही नहीं, इस दौरान एक बार फिर राखी ने शर्लिन पर गंभीर आरोप लगाए हैं. शर्लिन पर आरोप लगाते हुए राखी ने कहा कि वे लोगों को ब्लैकमेल करती हैं और अपनी न्यूड तस्वीरों और वीडियोज की बिक्री करती हैं. हालांकि, ऐसा पहली बार नहीं है जब शर्लिन इस तरह के विवादों में घिरी हों. इससे पहले भी इंडस्ट्री में एक्ट्रेस पर कई गंभीर आरोप लग चुके हैं. साथ ही शर्लिन कई बार अपने विवादित बयानों को लेकर भी चर्चा में आ चुकी हैं. आइए एक नजर डालते हैं शर्लिन चोपड़ा के ऐसे ही कुछ विवादित बयानों पर-
Slide Photos
Image
Caption
शर्लिन चोपड़ा उस समय विवादों में घिर गईं थीं जब उन्होंने खुद इस बात का खुलासा किया कि वे पैसों की तंगी को दूर करने के लिए कई मर्दों के साथ शारीरिक संबंध बना चुकी हैं. हालांकि, बाद में एक्ट्रेस ने ये कहकर बात टाल दी कि अब उन्हें वे शख्स जरा याद नहीं हैं. शर्लिन ने ट्वीट किया था, 'अतीत में कई मौकों पर मैंने पैसे के लिए सेक्स किया.'
Image
Caption
इसके अलावा एक्ट्रेस प्लेबॉय मैगजीन के लिए कराए गए अपने फोटोशूट के लिए भी खूब चर्चा में रही थीं. आपको बता दें कि शर्लिन चोपड़ा हिंदी सिनेमा की इकलौती अभिनेत्रीं हैं जिन्होंने प्ले ब्वॉय मैगजीन के कवर पेज पर आने के लिए न्यूड फोटो शूट करवाया है. इसके बाद भी वे काफी विवादों के घेरे में आ गई थीं.
Image
Caption
शर्लिन खुद के लिए भारत रत्न देने की मांग भी कर चुकी हैं. भले ही एक्ट्रेस का करियर ज्यादा सफल नहीं रहा है लेकिन एक इंटरव्यू के दौरान शर्लिन ने कहा था कि वे भारत के सबसे बड़े सम्मान की हकदार हैं, इसलिए उन्हें इस से नवाजा जाना चाहिए.
Image
Caption
अपने एक बयान में शर्लिन ने बॉलीवुड एक्ट्रेस विद्या बालन को लेकर ऐसा कुछ कहा था जिसे सुनने के बाद हर कोई हैरान रह गया. शर्लिन चोपड़ा का कहना था कि वो विद्या बालन की दीवानी है. यहां तक तो ठीक था लेकिन इसके बाद उन्होंने जो कुछ कहा, उसे सुनकर हर किसी के पैरों तले जमीन खिसक गई थी. उन्होंने कहा था,'मैं विद्या बालन के साथ पैशनेट सीन करना चाहती हूं. अगर वो सुन रही हैं तो मैं उनसे कहना चाहती हूं कि विद्या, मैं सिद्धार्थ से बेहतर आपकी केयर कर सकती हूं.'
Image
Caption
इन सब के अलावा दिल्ली गैंगरेप पीड़िता की मौत के बाद भी शर्लिन चोपड़ा का एक ट्वीट खूब चर्चा में रहा था. एक्ट्रेस ने पीड़िता की मौत के बाद कटाक्ष करते हुए ट्वीट किया था कि अगर उनके रेप के बाद देश में सभी लड़कियों की सुरक्षा की गारंटी मिले तो वे अपना रेप करवाने के लिए तैयार हैं.
Image
Caption
वहीं, इस समय शर्लिन चोपड़ा साजिद खान को लेकर चर्चा में हैं. साजिद पर 10 महिलाएं सेक्शुअल हैरेसमेंट (Sexual Harassment) का आरोप लगा चुकी हैं. इनमें से एक नाम शर्लिन चोपड़ा का भी है. जब से फिल्ममेकर टीवी के सबसे बड़े पॉपुलर और कॉन्ट्रोवर्शियल रियलिटी शो 'बिग बॉस 16' (Bigg Boss 16) में नजर आए हैं, तब से लेकर अबतक तमाम बड़ी हस्तियां उन्हें शो से बाहर निकालने की मांग कर चुकी हैं. इन सब के बीच शर्लिन चोपड़ा ने साजिद खान के खिलाफ पुलिस में अपनी शिकायत भी दर्ज कराई है.