साउथ के सुपरस्टार कमल हासन (Kamal Haasan) की मोस्ट अवेटेड फिल्म ठग लाइफ (Thug Life) का 18 मई को ट्रेलर रिलीज किया गया है. ट्रेलर रिलीज होते ही यह फिल्म काफी चर्चा में है. दरअसल, मणिरत्नम (Maniratnam)के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म के ट्रेलर में कमल हासन के कई इंटीमेट सीन देखने को मिले हैं. जिसके बाद जमकर बवाल खड़ा हो गया है. 70 साल के कमल हासन 42 साल की तृष्णा कृष्णन (Trisha Krishnan) के साथ इंटीमेट सीन करते हुए नजर आ रहे हैं, जिसके बाद बहस छिड़ गई है और कमल हासन को ट्रोल किया जा रहा है. वहीं, फिल्म इंडस्ट्री में कई ऐसे दिग्गज एक्टर्स हैं, जिन्होंने अपने से आधी उम्र की हसीनाओं के साथ इंटीमेट सीन किए हैं.
Slide Photos
Image
Caption
साउथ के सुपरस्टार कमल हासन की मोस्ट अवेटेड फिल्म ठग लाइफ का 18 मई को ट्रेलर रिलीज किया गया है. ट्रेलर रिलीज होते ही यह फिल्म काफी चर्चा में है. दरअसल, मणिरत्नम के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म के ट्रेलर में कमल हासन के कई इंटीमेट सीन देखने को मिले हैं. जिसके बाद जमकर बवाल खड़ा हो गया है. 70 साल के कमल हासन 42 साल की तृष्णा कृष्णन के साथ इंटीमेट सीन करते हुए नजर आ रहे हैं, जिसके बाद बहस छिड़ गई है और कमल हासन को ट्रोल किया जा रहा है. वहीं, फिल्म इंडस्ट्री में कई ऐसे दिग्गज एक्टर्स हैं, जिन्होंने अपने से आधी उम्र की हसीनाओं के साथ इंटीमेट सीन किए हैं.
Image
Caption
नसीरुद्दीन शाह बॉलीवुड के बेहतरीन एक्टर में से एक हैं. उन्होंने फिल्म द डर्टी पिक्चर में विद्या बालन के साथ इंटीमेट सीन दिए थे. नसीरुद्दीन शाह इस फिल्म के दौरान एक्टर 51 साल के थे और विद्या बालन सिर्फ 25 साल की थी. दोनों की उम्र में पूरे 26 साल का एज गैप था और इस मूवी में दोनों के बीच दिखाए इंटीमेट सीन ने जमकर सुर्खियां बटोरी थीं.
Image
Caption
एक्टर शक्ति कपूर का नाम भी इस लिस्ट में शामिल है. उन्होंने फिल्म द जर्नी ऑफ कर्मा में खुद से छोटी 39 साल की एक्ट्रेस पूनम पांडे संग इंटीमेट सीन्स दिए थे, जिसके कारण फिल्म रिलीज के बाद जमकर आलोचनाओं का सामना करना पड़ा.
Image
Caption
दरअसल, हम बात कर रहे हैं एक्ट्रेस लैला खान की. जो कि एक बॉलीवुड एक्ट्रेस थी जिन्होंने 2002 में कन्नड़ फिल्म मेकअप से डेब्यू किया था. इसके बाद 2008 में आई फिल्म वफा: ए डैडली लव स्टोरी में राजेश खन्ना के साथ काम किया था. इस फिल्म में राजेश खन्ना के साथ लैला ने कई इंटीमेट सींस दिए थे. हालांकि फिल्म बुरी तरह से फ्लॉप रही थी.
Image
Caption
अमिताभ बच्चन को बॉलीवुड का शहनशाह कहा जाता है. उन्होंने नि: शब्द फिल्म में एक्ट्रेस जिया खान संग इश्क फरमाया था. इस दौरान एक्टर की उम्र 65 साल थी और जिया महज 19 साल की थी. अमिताभ बच्चन और फिल्म के मेकर्स की इसकी रिलीज के बाद जमकर थू-थू हुई थी.
Image
Caption
लिस्ट में सलमान खान का नाम भी शामिल है. दरअसल, हाल ही में रिलीज हुई उनकी फिल्म सिकंदर में वह एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना के साथ रोमांस करते हुए नजर आए, जो कि उम्र में उनसे 30 साल छोटी हैं. इसके कारण सलमान खान को काफी ट्रोल किया गया था.
Not Only Thug Life Kamal Haasan These 5 Bollywood Old Actors Did Romance With Younger Actress Amitabh Bachchan Salman Khan Naseeruddin Shah Rajesh Khanna