आज हम एक ऐसी एक्ट्रेस के बारे में बात कर रहे हैं, जो कि एक फौजी की बेटी हैं. इस एक्ट्रेस ने बताया कि आतंकी संगठन ने उनके पिता को किडनैप कर लिया था और उसके बाद उनकी हत्या कर दी थी. उस दौरान एक्ट्रेस के पिता महज 44 साल के थे. तो चलिए जानते हैं उस किस्से के बारे में.
Slide Photos
Image
Caption
दरअसल, हम बात कर रहे हैं एक्ट्रेस निम्रत कौर की, जो हमेशा ही अपने पिता के बारे में खुलकर बात करते हुए नजर आती हैं. निम्रत के पिता मेजर भूपेंद्र सिंह भारतीय सेना में अधिकारी थे, जो 90 के दशक में कश्मीर क्षेत्र में तैनात थे. 2015 में निम्रत ने पहली बार उनकी मौत के बारे में बात की और बताया कि कैसे आतंकवादियों के हाथों उनके पिता का अपहरण हुआ था और हत्या की थी.
Image
Caption
2015 में बॉम्बे टाइम्स को दिए गए एक इंटरव्यू में निम्रत कौर ने बताया कि जब उनका परिवार सर्दियों की छुट्टियों में कश्मीर में अपने पिता से मिलने गया था. उन्होंने कहा, '' कश्मीर हमारा पारिवारिक निवास नहीं था, इसलिए जब वे कश्मीर गए तो हम पटियाला में ही रहे. जनवरी 1994 में हम अपनी सर्दियों की छुट्टियों में अपने पिता से मिलने कश्मीर गए थे. जब हिज्ब उल मुजाहिदीन ने उन्हें उनके वर्क प्लेस से किडनैप कर लिया था और सात दिनों तक उन्हें बंदी बनाकर रखा. आतंकवादियों ने पिता को छोड़ने के बदले कुछ आतंकवादियों को छोड़ने की मांग रखी थी, जिन्हें मानने से इनकार कर दिया गया था. जिसके बाद उनकी हत्या कर दी गई. उनकी मौत के समय उनकी उम्र सिर्फ 44 साल की थी. हमें खबर मिली और हम उनके शव को लेकर दिल्ली वापस आए और मैंने पहली बार उनकी शव दिल्ली में ही देखा.
Image
Caption
निम्रत ने उस दौर को अपनी जिंदगी का सबसे मुश्किल दौर बताया. उस दौरान एक्ट्रेस महज 12 साल की थी.उन्होंने कहा, '' मेरी जिंदगी बदल गई, यह फाइनेंशियल तौर पर मुश्किल दौर नहीं था, लेकिन वह जिंदगी जो मैंने उन अर्दली, सेना की गाड़ियों के साथ जी थी, वह रातों रात चली गई. आम जिंदगी में जाना मुश्किल था. सेना में आप एक खोल में रहते हैं और इसलिए मेरे पिता ने मुझे कभी सेना के स्कूल में नहीं भेजा. आप अपने आस पास तीन सेवादारों के आदी होते हैं और अचानक, सेना के साथ कोई मिलना जुलना नहीं होता. इसलिए बिना किसी फौजी बच्चों के दोस्तों के साथ नई जिंदगी में ढलना मुश्किल था. मैं उस समय युवावस्था से गुजर रही थी और इसने मेरे दर्द को और बढ़ा दिया. लेकिन सेना हमेशा आपके साथ खड़ी रहती है. वे आपका परिवार है और आज भी अगर आपको किसी चीज की जरूरत होती है तो वे तुरंत आ जाएंगे और आपके लिए कुछ भी करेंगे. मुझे लगता है कि इसका कारण मेरे पिता की सद्भावना और लोगों के साथ उनका रिश्ता भी है.
Image
Caption
एक्ट्रेस ने बताया कि पिता की मौत के बाद उन्हें भारतीय सेना से शौर्य चक्र से सम्मानित किया गया था और इसकी घोषणा उनके जन्मदिन 13 मार्च को हुई थी.
Image
Caption
निम्रत को लेकर बात करें तो उन्होंने साल 2000 के दशक में अपने करियर की शुरुआत एक म्यूजिक वीडियो से की थी. इससे पहले वह मॉडलिंग कर रही थी. उन्होंने साल 2006 में द पेडलर्स के साथ अपनी फिल्म की शुरुआत की, लेकिन 2013 में उन्हें रितेश बत्रा की फिल्म द लंचबॉक्स से अच्छी पॉपुलैरिटी मिली. इस फिल्म में उनके साथ इरफान खान और नवाजुद्दीन सिद्दीकी थे. उसके बाद से उन्हें एयरलिफ्ट, स्काई फोर्स, दसवीं जैसी फिल्मों में काम किया.