Mission Majnu: सिद्धार्थ मल्होत्रा (Sidharth Malhotra) और रश्मिका मंदाना की फिल्म मिशन मजनू जल्द ही रिलीज होने वाली है. फिल्म का ट्रेलर सामने आने के बाद से इसकी काफी चर्चा है. हालांकि फिल्म की चर्चा भारत से ज्यादा पाकिस्तान में हो रही है. ट्रेलर रिलीज के बाद फिल्म को पाकिस्तान में काफी ट्रोल किया गया था. अब एक बार फिर मिशन मजनू और बॉलीवुड को एक पाकिस्तानी पिज्जा ब्रांड ने ट्रोल किया है.
Slide Photos
Image
Caption
Cheezious Pakistan नाम के एक पिज्जा ब्रांड ने बिना नाम लिए मिशन मजनू को ट्रोल किया है. कंपनी ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम पेज पर बर्गर की एक तस्वीर शेयर की है, जिसकी पाकिस्तान में काफी चर्चा हो रही है. दरअसल, जो तस्वीर शेयर की गई है उसमें बर्गर के ऊपर सफेद रंग की टोपी पहनी हुई है. साथ ही लिखा है, "आदब सर, ये एटम (आइटम) चीजियस में बन रहा है."
Image
Caption
जब मिशन मजनू का ट्रेलर आया था तो उसमें सिद्धार्थ मल्होत्रा के लुक की काफी चर्चा हुई थी. उनके इस लुक को पाकिस्तान में भी काफी ट्रोल किया गया था. दरअसल, ट्रेलर में सिद्धार्थ कुर्ता पायजामा, टोपी और तावीज पहने नजर आए. इसके अलावा उनकी आंखों में सुरमा भी नजर आया, जिसके बाद स्टीरियोटाइप बताकर उन्हें काफी ट्रोल किया गया.
Image
Caption
सिद्धार्थ फिल्म में रॉ के फील्ड हेड अमनदीप सिंह की भूमिका निभा रहे हैं. इसका निर्देशन शांतनु बागची ने किया है. यह फिल्म 20 जनवरी को ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी.
Image
Caption
फिल्म का ट्रेलर देखने के बाद पाकिस्तान के लोगों का कहना था कि फिल्म में उनके देश का चित्रण न केवल रूढ़िवादी है बल्कि ऐतिहासिक रूप से गलत भी है. उन्होंने यह भी तर्क दिया कि फिल्म न केवल पाकिस्तानियों बल्कि क्षेत्र के इतिहास के लिए भी अपमानजनक है.
Image
Caption
पाकिस्तान के लोगों को सिद्धार्थ का पाकिस्तानी गेटअप और बोली-भाषा बिल्कुल भी रास नहीं आईं जिसके बाद वो लगातार सोशल मीडिया पर अपनी नाराजगी जाहिर कर रहे हैं. कई यूजर्स ने सिद्धार्थ मल्होत्रा के लुक पर नाराजगी जताई.