बॉलीवुड में परिणीति चोपड़ा, सोहा अली खान से लेकर तापसी पन्नू तक ऐसी कई एक्ट्रेस हैं, जो काफी पढ़ी लिखी हैं. लेकिन आज हम पुराने दौर की एक ऐसी एक्ट्रेस के बारे में बात करने जा रहे हैं, जो अच्छी खासी पढ़ी लिखी थी. हालांकि बॉलीवुड में पहले के दौर में एक्ट्रेस बहुत जल्दी फिल्म इंडस्ट्री में एंट्री ले ली थी, जिससे उनकी पढ़ाई छूट जाती थी. लेकिन हम जिस एक्ट्रेस की बात कर रहे हैं वह पहली ग्रेजुएट हसीना थी, बल्कि 1930 के दशक में इस एक्ट्रेस ने लक्स साबुन का एड भी किया था.
Slide Photos
Image
Caption
बॉलीवुड में परिणीति चोपड़ा, सोहा अली खान से लेकर तापसी पन्नू तक ऐसी कई एक्ट्रेस हैं, जो काफी पढ़ी लिखी हैं. लेकिन आज हम पुराने दौर की एक ऐसी एक्ट्रेस के बारे में बात करने जा रहे हैं, जो अच्छी खासी पढ़ी लिखी थी. हालांकि बॉलीवुड में पहले के दौर में एक्ट्रेस बहुत जल्दी फिल्म इंडस्ट्री में एंट्री ले ली थी, जिससे उनकी पढ़ाई छूट जाती थी. लेकिन हम जिस एक्ट्रेस की बात कर रहे हैं वह पहली ग्रेजुएट हसीना थी, बल्कि 1930 के दशक में इस एक्ट्रेस ने लक्स साबुन का एड भी किया था.
Image
Caption
दरअसल, हम बात कर रहे हैं लीला चिटनिस की. इस एक्ट्रेस के पास ग्रेजुएशन की डिग्री की है. लीला फिल्में में आने से पहले एक टीचर हुआ करती थीं. हालांकि उन्हें यह काम बहुत पसंद नहीं था. वह ऐसे बैकग्राउंड से आती हैं, जहां शिक्षा को महत्व देते थे. लीला के पिता इंग्लिश के प्रोफेसर थे. इसलिए जब लीला ने बॉलीवुड में एंट्री ली, तो वह पहले से ही ग्रेजुएट थीं. अपनी पढ़ाई करने के बाद वह एक नाटक मंडली में शामिल हो गईं, जहां से उनके एक्टिंग करियर की शुरुआत हुई और वह 1930 के दशक में बॉलीवुड का हिस्सा बनीं.
Image
Caption
वहीं, जैसा कि लक्स, साबुन और बॉडी वॉश के लिए एक पॉपुलर ब्रांड है. जिसे अब शाहरुख खान की बेटी सुहाना खान करती हैं. वह इसकी ब्रांड एंबेसडर हैं,लेकिन लीला पहली बॉलीवुड एक्ट्रेस थी जिसने लक्स साबुन का ऐड किया था.
Image
Caption
करियर को लेकर बात करें तो लीला ने कई छोटे-छोटे रोल्स किए हैं, लेकिन उन्हें सबसे ज्यादा पहचान 1973 में आई फिल्म जेंटलमैन डाकू से मिली थी. लीला चिटनिस ने 1987 में फिल्म दिल तुझको दिया में काम करने के बाद फिल्म इंडस्ट्री को अलविदा कह दिया. इसके बाद उन्होंने मराठी भाषा में अपनी आत्मकथा लिखी, जिसका नाम चंदेरी दुनियेत था.