बॉलीवुड में कई ऐसे एक्टर्स आए, जिन्होंने शुरुआत में अपनी एक्टिंग से लोगों के बीच पहचान हासिल की. हालांकि बाद में इन एक्टर्स का करियर बर्बाद हो गया. वहीं, आज हम एक ऐसे ही बॉलीवुड एक्टर के बारे में बात करने जा रहे हैं, जो कि शाही परिवार से ताल्लुक रखता है और यह एक्टर एक वक्त पर आईएएस ऑफिसर बनना चाहता था. लेकिन बाद में फिल्मों में अपनी किस्मत आजमाई. हालांकि बॉलीवुड में कामयाबी मिलने के बाद एक हादसे ने उनका फिल्म करियर बर्बाद कर दिया.
Slide Photos
Image
Caption
दरअसल, हम बात कर रहे हैं 90 के दशक के एक्टर चंद्रचूड़ सिंह की. जिन्होंने अपनी डेब्यू फिल्म से खासी पॉपुलैरिटी हासिल की थी. लोगों को यकीन था कि चंद्रचूड़ सिंह इंडस्ट्री के अगल सुपरस्टार बनेंगे. एक्टर ने फिल्म माचिस से बॉलीवुड में डेब्यू किया था. फिल्म में उनकी एक्टिंग और लुक्स को लोगों ने काफी पसंद किया था, लेकिन 90 के दशक का ये स्टार जब इंडस्ट्री से गायब हुआ तो उनका करियर अचानक थम गया. सालों बाद जब चंद्रचूड़ सिंह पर्दे पर वापस लौटे तो लोग उन्हें पहचान नहीं पाए.
Image
Caption
बहुत कम लोग इस बारे में जानते हैं अक्टूबर 1968 में जन्मे चंद्रचूढ़ सिंह एक बहुत ही संपन्न परिवार से ताल्लुक रखते हैं. एक्टर के पिता खैर(अलीगढ़) से पूर्व विधायक हैं और उनकी मां ओडिशा के बोलनगीर के महाराजा की बेटी हैं.
Image
Caption
अपने लुक्स और एक्टिंग स्किल्स के अलावा चंद्रचूड़ सिंह बॉलीवुड के सबसे पढ़े लिखे स्टार्स में से एक गिने जाते हैं. एक्टिंग में कदम रखने से पहले वह आईएएस ऑफिसर बनना चाहते थे, लेकिन एक्टिंग की दुनिया में किस्मत आजमाने के लिए उन्होंने यूपीएससी की तैयारी छोड़ दी थी. एक्टर ने बॉलीवुड में खूब नाम कमाया, लेकिन करियर के पीक पर उनके साथ कुछ ऐसा हादसा हुआ, जिससे उनकी पूरी लाइफ बदल गई. इस हादसे से उनकी लाइफ में उथल पुथल मच गई, जिसका असर सालों तक रहा.
Image
Caption
दरअसल, एक्टर ने एक बार इंटरव्यू में इस हादसे के बारे में खुलकर बात की थी. उन्होंने खुलासा किया था वह गोवा में वॉटर स्कीइंग कर रहे थे. इस दौरान उनके कंधे पर गंभीर चोट लग गई थी. अपनी चोट के कारण वह लंबे समय तक फिजियोथेरेपी करवाते रहे थे. इसी वजह से ही उन्हें कुछ फिल्में भी छोड़नी पड़ी थीं.
Image
Caption
बता दें कि चंद्रचूड़ सिंह ने अपने फिल्मी करियर में माचिस, जोश, दिल क्या करे, दाग द फायर, सिलसिला है प्यार का, क्या कहना, आमदनी अठन्नी खर्चा रुपैया, और जिला गाजियाबाद जैसी फिल्मों में काम किया. हालांकि कंधे में लगी चोट वाले हादसे के बाद वह फिल्मों से दूर हो गए.
दुर्घटना के कारण एक्टर के करियर पर काफी असर पड़ा था, लेकिन चंद्रचूड़ अपने प्रोजेक्ट्स को बहुत सोच विचार करके चुनते थे. अच्छी स्क्रिप्ट की उम्मीद में उन्होंने कई फिल्मों को मना भी किया. हालांकि उसके बाद उन्होंने जिन फिल्मों में काम किया वो बॉक्स ऑफिस पर सुपर फ्लॉप रहीं. इन सबका चंद्रचूड़ के करियर पर बहुत बुरा असर पड़ा.
Image
Caption
चंद्रचूड़ सिंह ने कई सालों बाद 2020 में सुष्मिता सेन स्टारर वेब सीरीज आर्या से वापसी की. कई लोगों को यकीन ही नहीं हुआ था कि ये वही 90 के हैंडसम स्टार चंद्रचूड़ हैं. जिनपर उस दौरान लाखों लड़कियां फिदा थीं.
Meet Bollywood Actor Who Is From Royal family Want To Become IAs Officer Later Left Upsc And Join Film But one Incident Ruin His career Is Chandrachur Singh