बॉलीवुड सेलेब्स और उनके अफेयर्स अक्सर ही चर्चा में रहते हैं. हालांकि कई साल डेट करने के बाद कई एक्टर्स शादी कर लेते हैं, लेकिन कई रिश्ते बीच में ही टूट जाते हैं. वहीं, आज हम एक ऐसी एक्ट्रेस के बारे में बात करने जा रहे हैं, जिसे एक क्रिकेटर से प्यार में धोखा मिला था और यह अभिनेत्री बिन ब्याही मां बन बैठी थी और 59 की उम्र में उन्होंने शादी रचाई थी. तो चलिए जानते हैं इस बारे में.
Slide Photos
Image
Caption
अपनी पर्सनल लाइफ में कई उतार चढ़ाव के बावजूद यह एक्ट्रेस बॉलीवुड इंडस्ट्री में अपना नाम बनाने में कामयाब रही. इस अभिनेत्री ने फिल्म इंडस्ट्री में तमाम शानदार फिल्में की और कई यादगार रोल भी किए. उन्होंने चार दशकों तक इंडस्ट्री में योगदान दिया और आज भी वह शानदार अभिनय कर रही हैं. यह अभिनेत्री कोई और नहीं बल्कि नीना गुप्ता है.
Image
Caption
कोलकाता में जन्मी नीना को हमेशा से ही एक्टिंग में गहरी दिलचस्पी थी. उन्होंने 1982 में फिल्म साथ-साथ से अपने करियर की शुरुआत की. उनके एक्टिंग को लोगों ने खूब सराहा. इसके बाद नीना एक ही साल में छह फिल्मों में नजर आईं. नीना ने बड़े पर्दे पर ही नहीं बल्कि छोटे पर्दे पर भी अपनी एक्टिंग का जादू चलाया. उन्होंने सांस, बुनियाद, खानदान, डैडी, जाने भी दो यारों जैसे टीवी शोज में काम किया. इन सभी के अलावा वह मोस्ट पॉपुलर ओटीटी सीरीज पंचायत में भी नजर आ रही है, जिसका जल्द ही चौथा सीजन आने वाला है.
Image
Caption
नीना गुप्ता अपनी प्रोफेशनल लाइफ ही नहीं बल्कि पर्सनल लाइफ को लेकर भी चर्चा में बनी रहीं. दरअसल, साल 1980 में जब वेस्टइंडीज की टीम भारत दौरे पर थी, तब नीना गुप्ता की मुलाकात वेस्टइंडीज के कप्तान विवियन रिचर्ड्स से हुई. दोनों के बीच जल्द ही दोस्ती हो गई और इसके बाद दोनों की डेटिंग शुरू हो गई. 1989 में नीना को पता चला कि वह प्रेग्नेंट हैं. हालांकि उस समय नीना की शादी नहीं हुई थी. हालांकि समाज को नजरअंदाज कर उन्होंने अपनी बच्ची को जन्म दिया, जिसका नाम मसाबा गुप्ता है और उन्होंने उसे सिंगल मदर के तौर पर पाला. इस दौरान विवियन पहले से ही शादीशुदा थे और दो बच्चों के पिता थे. उन्होंने अपनी पत्नी को तलाक देने से भी इनकार कर दिया था और इसलिए विवियन और नीना की कभी शादी नहीं हुई.
Image
Caption
नीना ने ऐसे तो दो बार शादी की है. उन्होंने पहली बार अमलान कुसुम से शादी की थी, लेकिन यह महज एक साल चली और दोनों का तलाक हो गया. इसके बाद उन्होंने 59 की उम्र में दूसरी शादी विवेक मेहरा से रचाई.