रीना रॉय(Reena Roy) अपने समय की सबसे सफल एक्ट्रेस में से एक थीं. बॉलीवुड एक्ट्रेस ने 70 और 80 के दशक में सिल्वर स्क्रीन पर राज किया था, लेकिन शादी करने और कुछ सालों के लिए पाकिस्तान चले जाने के बाद उनका करियर बर्बाद हो गया. आज रीना रॉय चकाचौंध और ग्लैमर की दुनिया से दूर गुमनामी की जिंदगी बिता रही हैं.
Slide Photos
Image
Caption
रीना रॉय भले ही आज फिल्मों से दूर हैं, लेकिन उनके फैंस उन्हें उनकी कई बॉक्स ऑफिस हिट फिल्मों के लिए आज भी याद करते हैं, जिन्होंने इंडस्ट्री में एक मिसाल कायम की. रिपोर्ट्स में कहा गया है कि 1972 में जब रीना रॉय ने इंडस्ट्री में कदम रखा तो उनकी जिंदगी में सबसे पहले आने शख्स शत्रुघ्न सिन्हा थे. रिपोर्ट्स के मुताबिक दोनों ने एक दूसरे को 7 साल तक डेट किया और उसके बाद रीना रॉय और शत्रुघ्न अलग हो गए.
Image
Caption
वहीं, शत्रुघ्न सिन्हा से ब्रेकअप के बाद रीना रॉय को पाकिस्तान के स्टार बल्लेबाज मोहसिन खान से प्यार हो गया. उसके बाद दोनों ने एक दूसरे को लंबे समय तक डेट किया था. बाद में रीना रॉय और मोहसिन खान ने साल 1983 में शादी कर ली थी और उसके बाद एक्ट्रेस पाकिस्तान चली गई थीं. जिसके बाद उन्होंने जन्नत नाम की एक बेटी को जन्म दिया. वहीं, कपल की शादी लंबे वक्त तक नहीं चल पाई.
Image
Caption
रीना रॉय और मोहसिन ने साल 1990 में तलाक ले लिया. रीना ने कहा था कि मोहसिन खान लंदन में बसना चाहते थे और ब्रिटिश नागरिकता लेना चाहते थे, लेकिन वह इस विचार के खिलाफ थीं. उनके तलाक के बाद रीना अपनी बेटी जन्नत के साथ भारत लौट आईं थी. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक रीना के एक्स बॉयफ्रेंड शत्रुघ्न सिन्हा ने उनकी बेटी की कस्टडी हासिल करने में अहम भूमिका निभाई थी. वहीं, अपनी बेटी की कस्टडी पाने के बाद रीना ने उसका नाम जन्नत से बदलकर सनम कर दिया.
Image
Caption
बता दें कि रीना रॉय ने दोबारा शादी नहीं की और तलाक के बाद वो अकेली रहीं. जब रीना ने अपने ब्रेक के बाद बॉलीवुड में वापसी करने की कोशिश की तो वह इसमें नाकामयाब रहीं. आखिरकार रीना ने इंडस्ट्री से दूरी बना ली और गुमनाम जिंदगी जीने लगीं. रिपोर्ट्स में कहा गया है कि रीना रॉय और उनकी बेटी सनम अब मुंबई में एक्टिंग क्लासेस चलाती हैं.