Bollywood celebs tragic death: कहते हैं समय बदलते देर नहीं लगती है. बॉलीवुड के कई सितारे ऐसे रहे हैं जिनका जीवन उतार-चढ़ाव से भरा रहा है. कभी अपने हुनर से लोगों का मनोरंजन करने वाले सितारे एक समय तंगहाली और अकेलेपन के कारण दुनिया को छोड़कर चले गए. उनका ये आखिरी वक्त काफी तकलीफ में बीता.
Slide Photos
Image
Caption
पैरानॉयड सिजोफ्रेनिया नाम की मानसिक बीमारी के कारण बोल्ड एक्ट्रेस में से एक परवीन बाबी को बहुत कुछ झेलना पड़ा. एक समय ऐसा आया जब इंडस्ट्री के सभी दोस्तों के साथ उन्होंने अपने संबंध तोड़ दिए और खुद को उन्होंने अकेला कर लिया. इसके बाद जनवरी 2005 में उनकी मौत हो गई. 2 दिनों तक कोई भी उसके शरीर का दावा करने नहीं आया, तो उसके पूर्व प्रेमी महेश भट्ट ने उसका अंतिम संस्कार किया था.
Image
Caption
फिल्म इंडस्ट्री के लीजेंड्री एक्टर भगवान दादा की जिंदगी किसी फिल्मी कहानी से कम नहीं है. वो अपने जमाने के अमीर सितारों में से एक थे. जुहू में समंदर किनारे 25 कमरों का घर था. यही नहीं, भगवान दादा को गाड़ियों का भी बेहद शौक था और कहते हैं कि उनके पास 7 गाड़ियां थीं. फिर उनकी जिंदगी ने ऐसी करवट बदली की वो अर्श से फर्श पर आ गए. वो मुंबई में दो कमरों की चॉल में शिफ्ट हो गए और जिंदगी के आखिरी पल उन्होंने बेहद तंगहाली में गुजरे.
Image
Caption
फेमस बॉलीवुड एक्टर राज किरण कभी अपने लुक्स को लेकर लोगों को अपना दीवाना बनाया करते थे पर वो अचानक से इंडस्ट्री से गायब हो गए. कुछ सालों पहले खबर आई थी कि वो अटलांटा के पागलखाने में हैं. इस खबर ने हलचल मचा दी थी. ऐसा कहा जाता है कि अपने परिवार के छोड़ने के बाद वो डिप्रेशन में चले गए थे. इसके बाद वो मानसिक रूप से अस्थिर हो गए थे.
Image
Caption
बीआर चोपड़ा की फिल्म 'हमराज' से बॉलीवुड में कदम रखने वाली मशहूर एक्ट्रेस विमी ने कम उम्र में ही दुनिया से अलविदा कह दिया था. शोहरत कमाने वाली विम्मी एक वक्त के बाद दिवालिया हो गई थीं और जब उनकी मौत हुई तक उनके पास एक पैसा भी नहीं था. मीडिया रिपोर्ट्स में बताया जाता है कि उनके शव को श्मशान घाट तक पहुंचाने का इंतजाम नहीं हो पा रहा था फिर उन्हें रिक्शे से ले जाया गया.
Image
Caption
मशहूर अदाकारा मीना कुमार उर्फ महजबीन ने कई शानदार फिल्मों में काम किया. उनकी एक्टिंग पर लाखों लोग फिदा थे पर मीना कुमारी का आखिरी समय काफी मुश्किलों से गुजरा. पाकीजा फिल्म रिलीज होने के तीन हफ्ते बाद वो बीमार पड़ गई थीं और वो कोमा में चली गई थीं. इसके महज दो दिन बाद 31 मार्च 1972 को एक्ट्रेस का निधन हो गया. कहा जाता है कि मीना कुमारी के पास इलाज तक के पैसे नहीं बचे थे.
Short Title
स्टारडम, करोड़ों की दौलत सब खो गया, आखिरी वक्त में दर्दनाक दौर से गुजर ये सितारे