आज भारतीय सिनेमा के दिग्गज अभिनेता मनोज कुमार का 87 साल की उम्र में निधन हो गया है. वह पिछले कुछ समय से उम्र से जुड़ी स्वास्थ्य समस्याओं से जूझ रहे थे. 'भारत कुमार' के नाम से मशहूर मनोज कुमार ने अपनी देशभक्ति फिल्मों से दर्शकों के दिलों में अमिट छाप छोड़ीं थी. आज उनके निधन के इस दुखद मौके पर हम आपको उनकी उन 5 फिल्मों के बारे में बताएंगे, जिन्होंने कहीं न कहीं देश का असली चेहरा दिखाया.
Slide Photos
Image
Caption
1967 में बनी इस फिल्म का निर्देशन मनोज कुमार ने किया था और इसमें उन्होंने मुख्य भूमिका भी निभाई थी. यह फिल्म 'जय जवान जय किसान' के नारे को जीवंत करती है और देश के जवानों और किसानों के महत्व को दर्शाती है.
Image
Caption
यह फिल्म भारतीय और पश्चिमी संस्कृति के बीच तुलना करती है और भारतीय मूल्यों और परंपराओं को बनाए रखने का संदेश देती है. मनोज कुमार ने इस फिल्म में एक ऐसे भारतीय युवक की भूमिका निभाई थी जो विदेश जाकर भी अपनी जड़ों से जुड़ा रहता है और भारतीय मूल्यों का प्रतिनिधित्व करता है. यह फिल्म 1970 में रिलीज हुई थी और उस समय की सबसे बड़ी फिल्मों में से एक थी.
Image
Caption
यह मनोज कुमार की हिट फिल्मों में से एक फिल्म थी जो 1974 में रिलीज हुई थी. इस फिल्म में आम आदमी की बुनियादी जरूरतों - रोटी, कपड़ा और मकान को दर्शाती है और इन जरूरतों को पूरा करने के लिए संघर्ष करने वाले लोगों की कहानी बताई गई है. यह उस समय की ऑल टाइम ब्लॉकबस्टर फिल्म थी.
Image
Caption
यह भारत के स्वतंत्रता संग्राम पर आधारित एक ऐतिहासिक ड्रामा फिल्म है. यह फिल्म 1981 में रिलीज हुई थी. इस फिल्म में स्वतंत्रता सेनानियों के बलिदान और देशभक्ति को दर्शाया गया है. फिल्म में दिलीप कुमार, हेमा मालिनी, शत्रुघ्न सिन्हा और शशि कपूर ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी.
Image
Caption
भगत सिंह के जीवन पर आधारित यह फिल्म मनोज कुमार के करियर में मील का पत्थर साबित हुई थी. 1965 में आई इस फिल्म में मनोज कुमार ने भगत सिंह की मुख्य भूमिका निभाई थी. यह फिल्म भारतीय स्वतंत्रता संग्राम के एक महत्वपूर्ण क्रांतिकारी के जीवन और आदर्शों को दर्शाती है. इस फिल्म को सर्वश्रेष्ठ हिंदी फिल्म का राष्ट्रीय पुरस्कार भी दिया गया था.