दिवाली को महज कुछ ही दिन बचे हैं और फिल्म इंडस्ट्री में फेस्टिवल सीजन की पार्टियों की शुरुआत हो गई है. इस दौरान कई सितारें फिल्मी सितारों के लिए पार्टी ऑर्गनाइज करते हुए नजर आ रहे हैं. वहीं, रविवार के दिन मनीष मल्होत्रा(Manish Malhotra) ने दिवाली पार्टी का आयोजन किया था और इस दौरान बॉलीवुड के तमाम सितारों ने शिरकत थी. इस मौके पर कियारा आडवाणी(Kiara Advani), सिद्धार्थ मल्होत्रा(Sidharth Malhotra), ऐश्वर्या राय(Aishwarya Rai), सलमान खान(Salman Khan) समेत तमाम सितारें पार्टी में नजर आए थे. पार्टी में सभी कलाकार एथनिक अवतार में पहुंचे थे.
Slide Photos
Image
Caption
ऐश्वर्या राय मनीष मल्होत्रा की दिवाली पार्टी में हमेशा की तरह स्टाइलिश अंदाज में पहुंची थी. इस दौरान उन्होंने रेड कलर का शरारा सूट पहना था और लॉन्ग दुपट्टा कैरी किया था. एक्ट्रेस अपने इस लुक में हमेशा की तरह बेहद खूबसूरत दिख रही थीं. वहीं, उन्होंने बोल्ड मेकअप और बालों को कर्ल किया था, जो उनके लुक को और भी ज्यादा खूबसूरत बना रहा था. ऐश्वर्या पैपराजी के आगे अलग अलग अंदाज में पोज करते हुए नजर आई हैं.
Image
Caption
वहीं, दूसरी ओर बॉलीवुड के फेवरेट कपल की लिस्ट में शुमार सिद्धार्थ मल्होत्रा अपनी पत्नी कियारा आडवाणी के साथ नजर आए थे. इस दौरान कियारा ने मस्टर्ड कलर का वेलवेट लहंगा पहना था और इसके साथ ही उन्हें हेवी नेकलेस के साथ लुक को कंप्लीट किया था. एक्ट्रेस हमेशा की तरह न्यूड मेकअप में नजर आई थीं, जो उनके लुक पर चार चांद लगा रहा था. इसके अलावा सिद्धार्थ मल्होत्रा ब्लैक शेरवानी में नजर आए थे, जिसपर एंब्रॉयडरी हो रखी थी. इस लुक में सिद्धार्थ काफी हैंडसम लग रहे थे.
Image
Caption
इस पार्टी में सलमान खान भी पहुंचे थे. इस दौरान सलमान हमेशा की तरह कैजुअल लुक में नजर आए थे. उन्होंने ग्रे कलर की लॉन्ग स्लीव टी-शर्ट पहनी थी और उसके साथ डार्क ब्लू कारगो पैंट पहना था. सलमान अलग अलग अंदाज में पैपराजी को पोज करते दिखाई दिए थे.
Image
Caption
इसके अलावा पार्टी में शाहिद कपूर अपनी पत्नी मीरा राजपूत के साथ पहुंचे थे. इस दौरान कपल एथनिक अवतार में नजर आया था. इसके साथ ही वरुण धवन भी अपनी पत्नी नताशा के साथ पहुंचे थे.
Image
Caption
मनीष मल्होत्रा की दिवाली पार्टी की शोभा बढ़ाने के लिए नीता अंबानी अपनी छोटी बहू यानी की राधिका मर्चेंट के साथ पहुंची थी. पार्टी में हमेशा की तरह नीता और राधिका ग्लैमरस अंदाज में नजर आई थीं.
Image
Caption
इसके अलावा पार्टी में अनन्या पांडे, जाह्नवी कपूर, माधुरी दीक्षित, सारा अली खान जैसे कई सितारे नजर आए थे. इस दौरान सभी कलाकार एथनिक अवतार में दिखे थे.
Image
Caption
स्टार किड्स खुशी कपूर, सुहाना खान, अगस्त्या नंदा समेत उनके आर्चीज फिल्म को-स्टार एक साथ नजर आए थे. सभी कलाकार एक साथ पोज करते हुए दिखाई दिए थे.