कियारा आडवाणी (Kiara Advani) और सिद्धार्थ मल्होत्रा (Sidharth Malhotra) शादी के बंधन में बंध चुके हैं. 7 फरवरी को जैसलमेर के सूर्यगढ़ पैलेस में दोनों ने सात फेरे लिए. उन्होंने अपनी शादी को काफी सीक्रेट रखा जिसकी फोटो उन्होंने सबसे पहले अपने सोशल मीडिया पर पोस्ट की. इसी बीच एक खबर सामने आई है जिसने कपल के फैंस को खुश कर दिया है. दरअसल कियारा और सिद्धार्थ की शादी की तस्वीरें इंस्टाग्राम पर सबसे ज्यादा लाइक्स हासिल करने वाली फोटो बन गई हैं. खास बात ये है कि ये किसी भी भारतीय सेलिब्रिटी की सबसे ज्यादा पसंद की जाने वाली शादी की तस्वीरें हैं. दिसंबर 2021 में विक्की कौशल और कैटरीना कैफ (Vicky Kaushal-Katrina Kaif) के नाम ये रिकॉर्ड था. आइए नजर डालते हैं फेमस सेलेब्स की शादी की फोटोज के लाइक पर.
Slide Photos
Image
Caption
कियारा आडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा की शादी की फोटोज को इंस्टाग्राम पर सबसे ज्यादा लाइक्स मिले हैं. कियारा ने जो फोटो शेयर की थी उसे 14.2 मिलियन लाइक मिले हैं. वहीं सिद्धार्थ मल्होत्रा ने जो पोस्ट शेयर किया था उसे 10.5 मिलियन लाइक मिले.
Image
Caption
अथिया शेट्टी और केएल राहुल की शादी 23 जनवरी को सुनील शेट्टी के खंडाला वाले फार्महाउस पर हुई. इस शादी में भी बहुत खास लोग ही शामिल हुए थे. उनकी शादी की भी फोटो लेने की मनाही थी. सेलेब ने खुद ही अपने सोशल मीडिया पर फोटो सबसे पहले शेयर की थी. दोनों की शादी के पोस्ट को 8.3 मिलियन लाइक मिले.
Image
Caption
पिछले साल 14 अप्रैल को आलिया भट्ट और रणबीर कपूर ने शादी की थी. आलिया ने अपने इंस्टा पर फोटो शेयर की थी जिसे 13.1 मिलियन लाइक मिल चुके हैं. दोनों की शादी में केवल घरवाले और खास दोस्त ही मौजूद थे.
Image
Caption
कैटरीना कैफ और विक्की कौशल ने 9 दिसंबर साल 2021 को शादी की थी. उनकी खूबसूरत शादी की तमाम फोटो-वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुईं.