बॉलीवुड एक्ट्रेस कियारा आडवाणी (Kiara Advani) ने काफी कम समय में फिल्म इंडस्ट्री में बड़ा नाम कमा लिया है. एम एस धोनी- द अनटोल्ड स्टोरी, जुग जुग जियो, कबीर सिंह, शेरशाह, भूल भुलैया 2 और वेब सीरीज लस्ट स्टोरीज जैसी कई फिल्मों में कियारा की एक्टिंग को काफी सराहा गया. 31 जुलाई को एक्ट्रेस अपना 30वां बर्थडे मनाने वाली हैं. इस खास दिन पर जानते हैं कियारा से जुड़ी कुछ दिलचस्प बातें.
Slide Photos
Image
Caption
कियारा आडवाणी का असली नाम आलिया आडवाणी हुआ करता था. कियारा का जन्म 31 जुलाई 1992 को मुंबई में हुआ था. उनके पिता जगदीप आडवाणी एक बिजनेसमैन हैं वहीं उनकी मां जेनेवीव जाफरी एक टीचर थीं. इनका एक भाई भी है जिसका नाम मिशाल अडवाणी है.
Image
Caption
कियारा अडवाणी ने अपने कॉलेज की पढ़ाई पूरी करने के बाद अनुपम खेर की एक्टिंग स्कूल और रोशन तनेजा इंस्टीट्यूट से ट्रेनिंग भी ली है. कियारा ने एक साल की उम्र में एक बेबी सोप का टीवी ऐड भी किया है.
Image
Caption
कियारा ने अपना बॉलीवुड डेब्यू कॉमेडी ड्रामा फिल्म फगली से की थी. ये फिल्म 2014 में आई थी लेकिन उनकी पहली ही फिल्म फ्लॉप हो गई थी. फिल्म 'एमएस धोनी द अनटोल्ड स्टोरी' में शानदार काम करके एक्ट्रेस के तौर पर अपनी खास पहचान बना ली. फिल्म हिट साबित हुई. इसके बाद फिल्म कबीर सिंह उनके करियर में टर्निंग पॉइंट बनी.
Image
Caption
कियारा आडवाणी की इस साल रिलीज हुई फिल्म भूल भुलैया और जुग जुग जियो हिट साबित हुई. इन दोनों ही फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई की पर भूल भुलैया 2 इस साल की बॉलीवुड की अब तक की सबसे ज्यादा कमाने वाली फिल्म है.
Image
Caption
2018 में कियारा तेलुगु फिल्म bharat ane nenu में महेश बाबु के साथ नजर आई थीं. इसके बाद साल 2019 में वो फिर से तेलुगु फिल्म vinaya vidheya ramaमें भी नजर आई थीं.
Image
Caption
पिछले कई दिनों से सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी के अफेयर की चर्चा जोरों पर है. अभी तक कियारा और सिद्धार्थ अपने रिश्ते को लेकर चुप ही रहे हैं. दोनों ने कभी इस पर खुलकर बात नहीं की. कियारा और सिद्धार्थ की जोड़ी शेरशाह में काफी पसंद की गई थी. दोनों के असल जिंदगी के अफेयर की गॉसिप ने फिल्म को भी काफी फायदा पहुंचाया था. कहानी तो असल और दिल छूने वाली थी ही लेकिन इनकी जोड़ी को भी साथ में काफी पसंद किया गया.
Image
Caption
कियारा का रुझान शुरू से ही बॉलीवुड की ओर रहा है, जिसकी सबसे बड़ी वजह सलमान खान हैं. कियारा ने एक इंटरव्यू में बताया था कि जब वो छोटी थीं, तब सलमान खान उनकी मॉम से मिलते थे और अक्सर यही कहा करते थे कि यह बड़ी होकर स्टार बनेगी. सलमान और कियारा के कनेक्शन की बात करें तो किसी ज़माने में गर्लफ्रेंड रह चुकीं शाहीन कियारा की मौसी लगती हैं. कियारा ने ही बताया था कि एक ऐसा समय भी था, जब सलमान खान और शाहीन एक-दूसरे को डेट किया करते थे. ऐसे में कियारा भी सलमान से खास कनेक्शन रखती हैं, लेकिन इसका वो अपने प्रोफेशनल फायदे के लिए कभी इस्तेमाल नहीं करती हैं.
Image
Caption
कियारा आडवाणी का असली नाम आलिया आडवाणी है, पर सलमान ख़ान के कहने पर उन्होंने अपना नाम बदलकर कियारा रख लिया, क्योंकि तब तक आलिया भट्ट बॉलीवुड में डेब्यू कर चुकी थीं. एक ही नाम की दो एक्ट्रेसेज़ की बजाय सलमान ने उन्हें ये नाम दिया.
Image
Caption
कियारा फिल्म गोविंदा नाम मेरा में नजर आएंगी जो 10 अगस्त को रिलीज होने वाली है. इसके बाद वो मिस्टर लेले में दिखेंगी जो 01 सितंबर को रिलीज होगी. फिर नवंबर में उनकी फिल्म आर सी रिलीज होगी.
Image
Caption
कियारा हर फिल्म में काम करने के लिए हां नहीं कहती हैं. ऐसी कई फिल्में हैं, जिसके लिए पहली च्वॉइस कियारा थीं पर कभी फिल्म की कहानी तो कभी डेट्स की कमी के चलते बात नहीं बन पाई. इनमें सिम्बा, घानी, हाउसफुल 4, अपूर्वा जैसी फिल्में शामिल हैं.