Kareena Kapoor-Saif Ali Khan Anniversary: बॉलीवुड स्टार कपल करीना कपूर और सैफ अली खान लाखों लोगों के फेवरेट हैं. आज से 10 साल पहले यानी 2012 में सैफ और करीना ने शादी कर ली थी. हालांकि दोनों की लव स्टोरी आसान नहीं थी. करीना कपूर ने एक बार कहा था कि सैफ को 'हां' कहने से पहले उन्होंने उनके शादी के प्रपोजल को दो बार रिजेक्ट कर दिया था पर दोनों आज काफी खुश हैं. कपल के दो बेटे हैं तैमूर अली खान और जेह अली खान.
Slide Photos
Image
Caption
सैफीना के नाम से मशहूर करीना कपूर और सैफ अली खान आज अपनी शादी की 10वीं सालगिरह मना रहे हैं. साल 2012 में 10 साल बड़े सैफ से करीना ने शादी की थी.
Image
Caption
करण जौहर के चैट शो ‘कॉफी विद करण’ में एक बार करीना कपूर खान ने कहा था कि जब वो सैफ अली खान से शादी करना चाहती थीं तो हर किसी ने उन्हें सलाह दी कि वो उनसे शादी ना करें क्योंकि उनके दो बच्चे हैं और उनका तलाक हो चुका है. इन सभी चीजों को पीछे छोड़कर बेबो ने शादी कर ली.
Image
Caption
करीना और सैफ अली खान ने एलओसी कारगिल (2003) और ओमकारा (2006) में एक साथ काम किया था पर 2008 में आई फिल्म ‘टशन’ के सेट पर उन्हें एक-दूसरे से प्यार हो गया. सैफ ने उसी साल रिश्ते को पब्लिक किया जब उन्होंने करीना के नाम का हिंदी में टैटू बनवाया था. चार साल तक दोनों ने एक दूसरे को डेट किया था.
Image
Caption
कुछ संगठनों ने कपल की शादी को लव जिहाद बताया था. इस पर करीना ने कहा था, 'मैं लव में यकीन करती हूं लव जिहाद में नहीं. मुझे लगता है कि प्यार एक ऐसी चीज है, जिसे आप परिभाषित नहीं कर सकते. अब अगर एक हिंदू लड़का है और वो किसी मुस्लिम लड़की से प्यार करने लगता है, तो आप उन्हें रोक नहीं सकते. आप प्यार किसी से पूछकर नहीं करते हैं.'
Image
Caption
शादी से पहले करीना खबरों से काफी परेशान हो गई थीं. यहां तक कि उन्होंने घर से भागने का प्लान भी बना लिया था.
Image
Caption
करीना और सैफ ने मुंबई में एक शानदार रिसेप्शन पार्टी दी थी जिसमें करीना ने वही ड्रेस पहनी थी जो उनकी सास शर्मिला टैगोर ने अपनी शादी में पहना था. इस शाही पार्टी में बॉलीवुड सेलेब्स से लेकर राजनेता भी पहुंचे थे.
Image
Caption
सैफ और अमृता सिंह का 13 साल की शादी के बाद तलाक हो गया था. उनके दो बच्चे हैं, सारा अली खान और इब्राहिम अली खान. दोनों मां अमृता सिंह के पास रहते हैं हालांकि वो करीना को भी काफी मानते हैं.