रिलीज के 17 साल बाद भी Hrithik Roshan और Aishwarya Rai स्टारर फिल्म Jodhaa Akbar का क्रेज खत्म नहीं हो रहा है. इसकी जल्द ही विदेश में स्पेशल स्क्रीनिंग रखी जाएगी.
Slide Photos
Image
Caption
2008 की ऐश्वर्या राय और ऋतिक रोशन स्टारर फिल्म जोधा अकबर एक काल्पनिक लव स्टोरी है. फिल्म में ऋतिक मुगल सम्राट अकबर के रोल में दिखे हैं. यह फिल्म भी जबरदस्त हिट रही थी.
Image
Caption
फिल्म जोधा अकबर के सेट पर 80 से अधिक हाथी, 100 घोड़े और 55 ऊंटों का इस्तेमाल हुआ था. इस फिल्म के निर्देशक आशुतोष ने अपनी पूरी कास्ट और क्रू के लिए सेट पर मोबाइल फोन के इस्तेमाल पर प्रतिबंध लगा दिया था.
Image
Caption
ऐश्वर्या राय बच्चन जोधा की भूमिका के लिए आशुतोष गोवारिकर की पहली पसंद भी थीं. एक्ट्रेस फिल्म के सेट पर अपने खान-पान और फिटनेस को लेकर बहुत सजग रहती थीं. फिल्म में इस्तेमाल किया जाने वाला खाना शुद्ध घी से बना था और ऐश्वर्या ने शूटिंग के दौरान इसे खाने से मना कर दिया था. ऐश्वर्या राय बच्चन की हर ड्रेस को मशहूर फैशन डिजाइनर नीता लुल्ला ने डिजाइन और स्टाइल किया था.
Image
Caption
फिल्म में ऐश्वर्या राय ने महारानी जोधाबाई का किरदार प्ले किया था जिनका विवाह राजनीतिक समझौते के चलते मुगल बादशाह अकबर से कर दिया जाता है. उनके लुक पर पानी की तरह पैसा बहाया गया था. फिर चाहे बात उनकी कॉस्ट्यूम्स की या फिर महंगे और बेशकीमती गहनों की. रिपोर्ट्स की मानें तो फिल्म में रीयल लुक देने के लिए ऐश्वर्या को असली हीरे, सोने और मोतियों से जड़ित हार पहनाए गए थे. जिनकी कीमत करोड़ों में थी.
Image
Caption
जोधा अकबर एक ऐसी फिल्म थी जिसने लोगों को उस दौर की शान-ओ-शौकत को असली महसूस कराया था. करजत में फिल्म के बड़े-बड़े सेट बनाए गए जिसमें आलीशान किले, महल के कमरे और फव्वारे, बगीचे शामिल हैं. 17 साल पहले इस फिल्म का बजट 40 करोड़ था और इसने 120 करोड़ कमाए थे.