जिया खान (Jiah Khan) ने ऐसे तो बॉलीवुड में बेहद कम फिल्मों में काम किया, लेकिन उन्होंने अपने काम से बहुत कम समय में पहचान हासिल कर ली. जिया ने आमिर खान (Aamir Khan) की फिल्म गजनी (Gajini), अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) के साथ निशब्द (Nishabdh), अक्षय कुमार (Akshay Kumar)के साथ हाउफुल (Housefull) में काम किया. कुछ चुनिंदा फिल्मों के बाद साल 2013 में 3 जून को एक्ट्रेस ने खुदकुशी कर ली. एक्ट्रेस की मौत के बाद फिल्म इंडस्ट्री में हडकंप मच और सभी इस घटना से हैरान थे. उनका शव उनके ही घर में मिला और उनके बॉयफ्रेंड सूरज (Sooraj Pancholi)पर उन्हें आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप लगाया गया था. हालांकि करीब 10 साल की कानूनी लड़ाई के बाद 2023 में सीबीआई की स्पेशल अदालत ने सबूतों के अभाव में सूरज को बरी कर दिया.
Slide Photos
Image
Caption
जिया खान ने ऐसे तो बॉलीवुड में बेहद कम फिल्मों में काम किया, लेकिन उन्होंने अपने काम से बहुत कम समय में पहचान हासिल कर ली. जिया ने आमिर खान की फिल्म गजनी, अमिताभ बच्चन के साथ निशब्द, अक्षय कुमार के साथ हाउफुल में काम किया. कुछ चुनिंदा फिल्मों के बाद साल 2013 में 3 जून को एक्ट्रेस ने खुदकुशी कर ली. एक्ट्रेस की मौत के बाद फिल्म इंडस्ट्री में हडकंप मच और सभी इस घटना से हैरान थे. उनका शव उनके ही घर में मिला और उनके बॉयफ्रेंड सूरज पर उन्हें आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप लगाया गया था. हालांकि करीब 10 साल की कानूनी लड़ाई के बाद 2023 में सीबीआई की स्पेशल अदालत ने सबूतों के अभाव में सूरज को बरी कर दिया.
Image
Caption
वहीं, अब एक इंटरव्यू में सूरज पंचोली की मां जरीना वहाब ने जिया की मौत से जुड़ी घटनाओं और उस समय उनके बेटे के जो हालात थे, उसको लेकर बात की. जरीना ने खुलासा किया कि जिया की मौत के समय वह और सूरज साथ नहीं थे.
Image
Caption
जरीना वहाब ने नयनदीप रक्षित के साथ इंटरव्यू में बताया, '' मैं एक बात साफ करना चाहती हूं कि बहुत से लोग सूरज के बारे में क्या सोचते हैं. जब वे(जिया और सूरज) दोस्त थे, तब सलमान उसे लॉन्च कर रहे थे. तब मैंने उससे कहा कि सलमान तुम्हें लॉन्च करने वाले हैं, तो ये सब बंद करो, फिर उसने जाकर उससे कहा, '' मेरे पेरेंट्स नहीं चाहते कि हम मिलें और तुम्हारी मां भी नहीं चाहती कि हम मिलें, तो चलो ब्रेकअप कर लेते हैं. फिर उसने कहा(जियो), '' क्या मैं कभी तुमसे मिल सकती हूं? तो सूरज ने कहा, '' तुम एक दोस्त के तौर पर मुझसे मिल सकती हो, लेकिन गर्लफ्रेंड के तौर पर नहीं. यह घटना उनके ब्रेकअप से एक महीने पहले हुई थी. इस बारे में कोई नहीं जानता. वास्तव में वह जून में उसी समय के आसपास एक तेलुगु फिल्म के लिए साउथ जा रही थी. मौके पर ही उसे रिजेक्ट कर दिया गया और वह बहुत उदास हो गई.
Image
Caption
जरीना ने आगे कहा, '' वह इतनी उदास थी कि वह सूरज को फोन करने की कोशिश कर रही थी, लेकिन शूटिंग की वजह से उसकी क्लास चल रही थी. वह उसका फोन नहीं उठा सका और जब उसने बाद में अपना फोन देखा तो उसने उसे मैसेज किया, '' मैं अब फ्री हूं, अगर तुम मुझे कॉल करना चाहती हो, तो कॉल करो. लेकिन तब तक वह मर चुकी थी और अब हर कोई कहता है कि उसने ऐसा किया, उसने वैसे किया.. यह बहुत गलत है. बेचारी लड़की वाकई बहुत प्यारी थी, लेकिन सिर्फ भगवान ही जानता है कि उसके साथ वास्तव में क्या हुआ था.
Image
Caption
बता दें कि जिया खान ने साल 2007 में बॉलीवुड फिल्म निशब्द से डेब्यू किया था, जिसमें वह अमिताभ बच्चन के साथ नजर आईं थी. उनकी आखिरी फिल्म अक्षय कुमार के साथ हाउसफुल थी.