1971 में रिलीज हुई फिल्म 'गुड्डी' से अपने करियर की शुरुआत करने वालीं जया आज राजनीतिक दुनिया का जाना-माना नाम हैं. इससे अलग जया अपनी लव लाइफ को लेकर भी सु्र्खियों में बनी रहती हैं. रेखा की मौजूदगी के बावजूद बिग बी कैसे हमेशा-हमेशा के लिए जया के हुए, यह कहानी बेहद दिलचस्प है. चलिए आज अभिनेत्री के जन्मदिन पर उनकी जिंदगी की इस कहानी से आपको रूबरू कराते हैं...
Slide Photos
Image
Caption
जया बच्चन और अमिताभ (Amitabh Bachchan) की इश्क की दास्तां साल 1970 से शुरू हुई. दोनों पहली बार पुणे फिल्म इंस्टीट्यूट में एक-दूसरे से मिले थे. उस वक्त बिग बी का करियर जहां हिचकोले खा रहा था, वहीं जया उस जमाने की सुपरस्टार थीं. खैर, 1973 की फिल्म 'अनामिका' में जया ने अमिताभ बच्चन के साथ काम किया. इसके बाद दोनों 'जंजीर' फिल्म में साथ नजर आए. ऐसा कहा जाता है कि जंजीर से पहले ही बिग बी एक मैगजीन में छपा फोटो देख जया को अपना दिल दे बैठे थे. उसपर उस वक्त उनकी लगातार 12 फिल्में फ्लॉप गई थीं. तब अमिताभ बच्चन ने जया से कहा था कि अगर जंजीर हिट रही तो वो उन्हें घुमाने के लिए लंदन ले जाएंगे.
Image
Caption
फिल्म हिट रही. अब वादा किया था तो निभाना तो पड़ता ही. हालांकि, इससे पहले ही लंदन जाने की ये बात अमिताभ बच्चन के पिता हरिवंश राय बच्चन (Harivansh Rai Bachchan) के कानों में पड़ गई. वहीं, जब बिग बी पिता से इसके लिए इजाजत लेने पहुंचे तो हरिवंश राय ने उनके सामने एक शर्त रख दी. हरिवंश राय ने कहा कि उन्हें किसी के कहीं जाने से कोई ऐतराज नहीं है लेकिन इसके लिए अनिताभ को जया से शादी करनी होगी. फिर उन्हें पत्नी बना कर वो कहीं भी ले जाएं. पिता के इस आदेश के बाद अमिताभ बच्चन ने 3 जून 1973 को जया भादुड़ी से शादी की.
Image
Caption
यहां तक सब ठीक था. फिर शादी के तीन साल बाद फिल्म 'दो अनजाने' से जया और अमिताभ के रिश्ते में रेखा की एंट्री हुई. कहा जाता है कि बिग बी और रेखा की ऑनस्क्रीन केमिस्ट्री हिट होने के साथ ही रियल लाइफ में भी दोनों के बीच इश्क की खिचड़ी पकने लगी थी. इसके बाद साल 1981 में फिल्म 'सिलसिला' आई. इस फिल्म में अमिताभ बच्चन के साथ-साथ रेखा और जया दोनों की जोड़ी बनाई गई. इधर, तब तक अमित-रेखा के प्यार के चर्चे भी जोर पकड़ने लगे थे.
फिल्म में रेखा संग 'देखा एक ख्वाब तो ये सिलसिले हुए...' गाते-गाते अमिताभ और रेखा के रिश्ते की भनक जया बच्चन को भी जा लगी. यश चोपड़ा ने इस फिल्म की कास्टिंग कुछ इस तरह से की थी कि मानो रियल लाइफ में चल रहा यह 'सिलसिला' पर्दे पर आ पहुंचा हो. यहां से जया समझ चुकी थीं कि अब आगे उन्हें क्या करना है. उन्हें बस एक मौके की तलाश थी और फिर वो मौका मिला भी.
Image
Caption
दरअसल, एक बार जब अमिताभ बच्चन शूटिंग की वजह से बाहर गए थे तब जया ने रेखा को अपने घर डिनर पर बुलाया. इस आमंत्रण का मान रखते हुए डरी-सहमी ही सही लेकिन रेखा वहां पहुंची भी. कहते हैं उस समय दोनों के बीच किसी सहेली की तरह ही खूब बातचीत हुईं. हालांकि, जब घर से जाने का समय आया तो जया ने रेखा से ऐसा कुछ कह दिया जिसे सुनकर उनके पैरों तले जमीन खिसक गई थी.
जया बच्चन ने रेखा को अपने दरवाजे के बाहर कदम रखते ही कहा था, 'चाहे कुछ भी हो जाए, मैं अमित को नहीं छोड़ूंगी.' बस, यहीं से रेखा ने अमिताभ का साथ पाने के सपने को हमेशा-हमेशा के लिए छोड़ दिया.
Image
Caption
इसके बाद से जया और अमिताभ बच्चन की शादीशुदा जिंदगी एक बार फिर ट्रेक पर आने लगी थी लेकिन बावजूद इसके जया बच्चन को कभी भी बिग बी का रोमांटिक अंदाज देखने को नहीं मिला. इस बात का खुलासा खुद जया बच्चन ने किया था.
जया और अमिताभ एक बार सिमी ग्रेवाल के सुपरहिट शो Rendezvous with Simi Garewal का हिस्सा बनने पहुंचे थे. उस समय कुछ सवालों को लेकर दोनों के बीच एक अजीब स्थिति पैदा हो गई. सिमी ग्रेवाल ने सवाल किया कि जया पति के तौर पर अमिताभ को कितनी रेटिंग देती हैं, क्या अमिताभ रोमांटिक हैं? इसपर जया बच्चन ने कहा, 'मेरे साथ नहीं.'
Image
Caption
अमिताभ बच्चन ने सिमी से पूछा कि रोमांटिक से उनका मतलब क्या है और वह क्या पूछना चाहती हैं? इस पर जया ने जवाब देते हुए कहा, 'रोमांटिक से मतलब कि वाइन लेकर आना, फूल लाना...ये सब. मुझे नहीं लगता कि अमिताभ रोमांटिक हैं. कम से कम मेरे साथ तो नहीं हैं. हो सकता है कि अगर इनकी गर्लफ्रेंड होती तो ये सब करते, पर मुझे खुद के साथ ऐसा नहीं लगता. हालांकि, बाद में जया बच्चन ने बात संभालते हुए कहा था कि अमिताभ काफी शर्मीले हैं.
Short Title
Jaya Bachchan Birthday: जया बच्चन के एक जवाब से अमिताभ से दूर हो गईं थीं रेखाो