तो आइए एक पल भी बर्बाद किए बिना, नीचे की स्लाइड में हम सारा अली खान, कियारा आडवाणी, अनन्या पांडे, जाह्नवी कपूर और तारा सुतारिया की तस्वीरों को देखें जिनमें उन्होंने फैंस के दिलों को छू लिया है.
Slide Photos
Image
Caption
इस लिस्ट में पहला नाम सारा अली खान का है. इस तस्वीर को देख कर आप शायद ऐसा जरूर कह रहे होंगे कि सारा से बेहतर देसी लुक किसी और का नहीं है. अक्टूबर 2021 में शेयर की गई सारा ने सफेद चूड़ीदार लुक में पोज़ दिया था. लेस वर्क और पैटर्न वाली इस ड्रेस में सारा का लुक खूब पसंद किया गया. उन्होंने सफेद जूती और सफेद नेल पेंट के साथ अपने आउटफिट को मैच भी कराया है.
Image
Caption
इसके बाद इस लिस्ट में एक्ट्रेस कियारा आडवाणी का नाम आता है. हाउस ऑफ सीबी की यह कोर्सेट-स्टाइल वाली स्ट्रैपलेस मिडी ड्रेस में कियारा आडवाणी काफी आकर्षक लग रही हैं. उन्होंने इस ड्रेस को करण जौहर के टॉक शो 'कॉफी विद करण' में पहना था. इस तस्वीर के लिए पोज देते वक्त उन्होंने अपना दिलकश अंदाज अपने चाहने वालों के बीच शेयर किया है.
Image
Caption
IIFA 2022 के दौरान अनन्या पांडे ने मनीष मल्होत्रा की तरफ से डिजाइन की हुई साड़ी पहनी थी जिसमें उनका अंदाज़ काफी खूबसूरत लग रहा था. उसने साड़ी को एक सफेद स्ट्रैपी ब्लाउज के साथ कंप्लीट किया था. अपने लुक को उन्होंने मिनिमल मेकअप, आईलाइनर और गालों पर हल्के ब्लश से स्टाइल किया था. हालांकि, इस तस्वीर में उनके सैंडल या हील्स नजर नहीं आ रही है, जाहिर है यदि वो भी दिखाई देते तो खूबसूरत ही लगते.
Image
Caption
बॉलीवुड की उभरती डीवा जाह्नवी कपूर बखूबी जानती हैं कि उन्हें अपने लुक को कैसे लोगों के सामने रखना है. हाल ही में गुड लक जैरी में नजर आने वाली एक्ट्रेस ने व्हाइट आउटफिट में फैंस के बीच आकर्षक तस्वीरों को शेयर किया है, जिसमें वह एक सफेद ब्लेज़र जैकेट में नजर आ रही हैं. उन्होंने इस लुक को छोटे डायमंड इयररिंग्स और मल्टी लेयर्ड चेन से स्टाइल किया था. अपने मेकअप को हल्का रखते हुए उन्होंने आईलाइनर का इस्तेमाल किया है.
Image
Caption
कभी-कभी जिन एक्ट्रेस के लुक्स से अपना ध्यान भटकाना मुश्किल होता है उनमें तारा सुतारिया शामिल हैं. एक्ट्रेस ने हाल ही में एक इवेंट के लिए हाई, हॉल्टर नेक बैकलेस ड्रेस में शानदार लग रही हैं. उन्होंने एंकल-लेंथ ड्रेस को सी-थ्रू हील्स के साथ स्टाइल किया, एक परफेक्ट हेयरस्टाइल और स्टनिंग इयररिंग्स में उनका लुक कमाल लग रहा है.
Short Title
सफेद लिबास में जब बॉलीवुड की इन हसीनाओं जीता फैंस का दिल | PICS