इरफान खान (Irrfan Khan) बॉलीवुड के बेहतरीन कलाकारों में से एक थे. उन्होंने बेहद कम वक्त में दर्शकों के दिलों में अपनी जगह बना ली थी. आज उनकी 58वीं बर्थ एनिवर्सरी है और आज हम इरफान खान से जुड़ी कुछ अहम बातों और उनसे जुड़े किस्सों के बारे में जानेंगे. क्योंकि भले ही वह दुनिया में कम समय तक रहे, उन्होंने इतने वक्त में ही दुनिया भर के लोगों के बीच अपनी जगह बनाई. आज भी इरफान खान को चाहने वाले लाखों लोग हैं, जो उन्हें याद करते हैं और उनकी फिल्में देखना पसंद करते हैं.
Slide Photos
Image
Caption
क्या आप जानते हैं कि इरफान खान एक एक्टर नहीं बनना चाहते थे. दरअसल, इरफान एक क्रिकेटर बनना चाहते थे और कई लोग उनके इस सपने से आज भी अनजान है. अंडर 23 कैटेगरी में उभरते खिलाड़ियों के लिए सीके नायडू ट्रॉफी के लिए चुने जाने के बाद इरफान का क्रिकेट करियर शानदार रहा. हालांकि अपने परिवार की फाइनेंशियल स्थिति के कारण इरफान खान टूर्नामेंट में भाग लेने के लिए जरूरी सभी चीजों को खरीदने में असफल रहे थे और इस तरह से उन्होंने अपना क्रिकेटर बनना का सपना छोड़ दिया था.
Image
Caption
हालांकि इरफान खान का क्रिकेटर बनना का सपना टूटना एक तरह से वरदान साबित हुआ, क्योंकि इसके बाद उन्होंने एनएसडी में दाखिला लिया और एक्टिंग सीखना शुरू कर दिया. गुजारा चलाने के लिए इरफान खान ने उस समय एयर कंडीशनर रिपेयरमैन के रूप में भी काम किया था. दरअसल, एक बार इरफान खान को एसी ठीक करने के लिए राजेश खन्ना के घर जाने का मौका मिला था. मेगास्टार के स्टारडम को देखते हुए इरफान खान ने भी एक्टर बनने की ठान ली थी. उन्होंने इस बारे में एक इंटरव्यू में बताया था कि, '' मुझे याद है कि किसी भाई ने उनके घर का डोर खोला था और मुझे पूछा था कौन. इसपर मैंने कहा था एसी ठीक करने वाला और ऐसे उनके घर के अंदर मुझे एंट्री मिली थी.''
Image
Caption
अपने करियर में इरफान खान ने कई हिट फिल्मों में काम किया. वह एक शानदार एक्टर थे और अपने काम में अमेजिंग और एक्स्ट्राऑर्डिनरी माने जाते थे. एक्टर ने द लंच बॉक्स, मकबूल, स्लमडॉग मिलियनेयर, द नेमसेक, लाइफ इन ए मेट्रो, जुरासिक वर्ल्ड, मदारी, हिंदी मीडियम, पीकू, पान सिंह तोमर जैसी फिल्मों में नजर आ चुके हैं.
Image
Caption
इरफान खान में एक और ऐसी चीज थी जो शायद उनके फैंस को ना पता हो. दरअसल इरफान ने कभी मांस नहीं खाया और बचपन से ही शाकाहारी थे. उनके पिता अक्सर उन्हें इस बारे में चिढ़ाते थे और कहते थे कि वह एक ब्राह्मण परिवार में पैदा हुए थे.
Image
Caption
बता दें कि इरफान खान को आखिरी बार होमी अदजानिया की निर्देशित फिल्म अंग्रेजी मीडियम में देखा गया था, जो कि मार्च 2020 में रिलीज हुई थी. इरफान खान को 2018 में न्यरोएंडोक्राइन कैंसर का पता चला था. उसके बाद 29 अप्रैल 2020 को 53 साल की उम्र में उनका निधन हो गया.