IPL के 18वें सीजन का आगाज आज यानी शनिवार 22 मार्च से होने जा रहा है. आईपीएल 2025 का पहला मुकाबला KKR vs RCB के बीच खेला जाएगा. हर साल की तरह इस साल भी आईपीएल में बॉलीवुड के सितारों की महफिल सजेगी.
Slide Photos
Image
Caption
बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान को 2023 में पठान, जवान और डंकी में देखा गया था. तीनों ही फिल्मों ने खूब कमाई की पर बावजूद इसके वो इस लिस्ट में चौथे नंबर पर हैं.
Image
Caption
दरअसल, हम बात कर रहे हैं जूही चावला की. जूही चावला जो कि 2024 की हुरुन रिच लिस्ट के मुताबिक 4600 करोड़ की संपत्ति की मालकिन हैं. वह भारत की सबसे अमीर एक्ट्रेस हैं. हुरुन की इस लिस्ट में 220 लोगों की ग्रोथ दिखाई गई थी. जिसमें शाहरुख खान भी शामिल है और उनकी प्रॉपर्टी 7300 करोड़ है. जो कि भारत में किसी भी एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में सबसे ज्यादा है और उनके साथ उनकी बिजनेस पार्टनर जूही चावला भी हैं.
Image
Caption
सुशांत सिंह राजपूत का निधन 14 जून 2020 को 34 साल की उम्र में हुआ था. एक्टर की मौत उनके बांद्रा वाले फ्लैट पर पंखे से लटक कर हुई थी. हालांकि जिन हालातों में उनकी मौत हुई थी. उससे कई सवाल खड़े हुए थे. इस मामले में परिजनों ने हत्या की आशंका जताई थी और उसके बाद एक्टर की एक्स गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती भी सवालों के घेरे में थी. कई सालों तक चले इस केस में अब शनिवार 22 मार्च 2025 को सीबीआई ने अपनी क्लोजर रिपोर्ट फाइल की है. जिसमें कहा गया कि एक्टर की मौत की साजिश के कोई सबूत नहीं मिले हैं और इस कारण इस केस को बंद कर दिया गया है. इस मामले में रिया चक्रवर्ती को भी क्लीन चिट दे दी गई है.
Image
Caption
आईपीएल में सुनील शेट्टी लखनऊ सुपर जायंट्स (एलएसजी) की टीम को सपोर्ट करते दिखे थे. इस टीम में उनके दामाद केएल राहुल थे. हालांकि केएल राहुल आईपीएल 2025 में दिल्ली कैपिटल्स की ओर से खेलेंगे.
Image
Caption
बॉलीवुड एक्ट्रेस प्रीति जिंटा पंजाब किंग्स (PBKS) की सह-मालिक हैं, जिसे पहले किंग्स इलेवन पंजाब के नाम से जाना जाता था. 2008 में आईपीएल की शुरुआत से ही, वह अपनी टीम को सपोर्ट करने पहुंचती हैं.
Image
Caption
अनुष्का शर्मा अपने पति विराट कोहली की टीम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) को सपोर्ट करने के लिए आईपीएल में अक्सर दिखाई देती हैं. आईपीएल 2025 का पहला मुकाबला कोलकाता नाइट राइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच खेला जाएगा. ऐसे में अनुष्का शर्मा आज भी पति और उनकी टीम को सपोर्ट करने पहुंच सकती हैं.
Image
Caption
शिल्पा शेट्टी और उनके पति राज कुंद्रा एक समय आईपीएल टीम राजस्थान रॉयल्स के सह-मालिक थे. हालांकि 2015 में सट्टेबाजी के एक मामले के बाद उन्होंने अपनी हिस्सेदारी छोड़ दी थी. उन्होंने 2009 में राजस्थान रॉयल्स में 11.7% हिस्सेदारी खरीदी थी. शिल्पा 2022 में राजस्थान रॉयल्स के लिए चीयर करते हुए नजर आई थीं.