हिंदी सिनेमा की 'ड्रीम गर्ल' कहे जाने वाली हेमा मालिनी ने भारतीय फिल्म इंडस्ट्री में तमाम हिट मूवीज की हैं. 75 साल की हेमा की खूबसूरती के आगे आज भी कई एक्ट्रेसेस फेल हैं. पिछले कुछ समय से वो पर्दे से दूर हैं पर राजनीति में काफी एक्टिव हैं. हालांकि इससे भी उनकी फैन फॉलोइंग में कमी नहीं आई है. आज उनके बर्थडे के खास मौके पर जानते हैं ड्रीम गर्ल की जिंदगी के जुड़े कुछ दिलचस्प किस्से.
Slide Photos
Image
Caption
हेमा मालिनी ने अपने चार दशक के फिल्मी कैरयिर में लगभग 150 फिल्मों में काम किया है. राज कपूर के साथ फिल्म 'सपनों का सौदागर' से उन्होंने अपने करियर की शुरुआत की थी. जल्द ही उन्हें ड्रीम गर्ल का टैग मिल गया जो आज भी उन्हीं के नाम है.
Image
Caption
कहा जाता है कि राज कपूर ने फिल्म सत्यम शिवम सुंदरम बनाने के लिए अपनी जी-जान एक कर दी थी. फिल्म में रूपा के किरदार के लिए पहली पसंद जीनत अमान की जगह हेमा मालिनी थीं. रिपोर्ट्स की मानें तो हेमा ने इस फिल्म के लिए स्क्रीन टेस्ट भी दिया था, पूरी स्क्रिप्ट सुनी और फिर स्क्रीन टेस्ट के लिए कॉस्ट्यूम लेकर चेंजिंग रूम तक गईं. फिर वहीं से अचानक वह स्टूडियो से निकल गईं. इसके बाद ये रोल जीनत की झोली में जा गिरा.
Image
Caption
धर्मेंद्र और हेमा मालिनी की जोड़ी 90 के दशक में सुपरहिट जोड़ी में से एक रही है. उन्होंने शोले, राजा जानी, सीता और गीता सहित कुल 24 से भी ज्यादा फिल्मों में एक साथ काम किया है. फिल्मों में काम करते हुए दोनों एक दूसरे के प्यार पड़ गए और फिर उन्होंने शादी कर ली. धर्मेंद्र उस दौरान पहले से शादीशुदा इस कारण हेमा को काफी ट्रोल किया गया.
Image
Caption
धर्मेंद्र ने दो शादियां की हैं. पहले साल 1954 में घर वालों की मर्जी से उन्होंने प्रकाश कौर से शादी की. दोनों के 4 बच्चे हैं. इसके बाद एक्टर हेमा मालिनी को दिल दे बैठे और दोनों ने फिर 1980 में धर्म बदलकर शादी कर ली. उनकी दो बेटियां हैं. एक बातचीत में हेमा ने बताया था कि वो धर्मेंद्र से अलग घर में रहती हैं और उन्होंने अपनी दोनों बेटियों की परवरिश करने के फैसले खुद लिया था.
Image
Caption
हेमा मालिनी ने फिल्मी दुनिया में खूब शोहरत कमाई है. इसके बाद उन्होंने राजनीति जगत में कदम रखा और यहां भी खूब सफलता हासिल की. बीते 10 साल से वो राजनीति में एक्टिव हैं और मथुरा से तीन बार सांसद बन चुकी हैं.