आज हम एक ऐसी एक्ट्रेस के बारे में बात करने जा रहे हैं, जो कि एक वक्त पर बॉलीवुड में अपनी खूबसूरती और शानदार एक्टिंग के लिए जानी जाती थीं. हालांकि उनकी एक गलती के चलते उनका पूरा करियर बर्बाद हो गया. दरअसल, इस एक्ट्रेस का नाम अंडरवर्ल्ड से जुड़ा था. यहां तक कि उन्होंने कुछ वक्त जेल की हवा भी खाई थी.
Slide Photos
Image
Caption
हम बात कर रहे हैं एक्ट्रेस मोनिका बेदी की. आज मोनिका अपना 50वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रही हैं. एक्ट्रेस का जन्म 18 जनवरी 1975 को पंजाब के होशियारपुर के चब्बेवाल में हुआ था. वह एक पंजाबी फैमिली से ताल्लुक रखती हैं. उन्होंने ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी से इंग्लिश लिटरेचर में पढ़ाई की थी.
Image
Caption
मोनिका के काम को लेकर बात करें तो उन्होंने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत तेलुगु फिल्म ताज महल से की थी, जो कि 1995 में आई थी. इसके बाद वह तेलुगु फिल्म शिवाय में भी नजर आईं. इसी साल उन्होंने बॉलीवुड में सैफ अली खान के साथ फिल्म सुरक्षा से डेब्यू किया. इसके बाद वह जोड़ी नंबर वन, आशिक मस्ताने, खिलौना, एक फूल तीन कांटे, प्यार इश्क और मोहब्बत जैसी फिल्मों में काम किया. मोनिका ने संजय दत्त, सुनील शेट्टी, अर्जुन रामपाल. सलमान खान, गोविंदा जैसे एक्टर्स संग काम किया है. इसके अलावा वह रियलिटी शोज में भी नजर आई हैं. उन्होंने बिग बॉस 2, झलक दिखला जा 3, दिल जितेदी देसी गर्ल 1 में दिखीं और टीवी शो सरस्वतीचंद्र, बंधन में भी काम किया.
Image
Caption
इन सभी के बीच सिद्धार्थ कनन के साथ एक इंटरव्यू में मोनिका ने बताया था कि उन्हें फिल्म करण अर्जुन ऑफर हुई थी. उन्होंने कहा कि सुभाष घई की होली पार्टी के दौरान उनकी राकेश रोशन से मुलाकात हुई थी और उन्होंने कहा था कि आप मुझसे आकर मिलिए. एक्ट्रेस ने कहा कि मैंने उस वक्त उनकी फिल्में नहीं देखी थी और न ही ज्यादा ये पता था कि वो डायरेक्टर और प्रोड्यूसर हैं. उस दौरान राकेश रोशन ने मुझे एक कार्ड दिया था. हालांकि वो उन्होंने फाड़कर फेक दिया था. एक्ट्रेस ने आगे कहा कि कुछ वक्त बाद मेरे मैनेजर ने पूछा कि राकेश रोशन ने आपको मिलने बुलाया तो आप मिले क्या, क्योंकि वह करण अर्जुन फिल्म में सलमान खान के साथ कास्ट करने वाले थे. हालांकि एक्ट्रेस की इस गलती के कारण उन्होंने रोल गवा दिया था, जो बाद में ममता कुलकर्णी को मिला था. फिल्म भी जबरदस्त हिट रही थी.
Image
Caption
वहीं, आपको बता दें कि मोनिका बेदी का नाम अंडरवर्ल्ड डॉन अबू सलेम से जुड़ चुका है. दरअसल, नवभारत की एक रिपोर्ट के मुताबिक मोनिका बेदी ने एक इंटरव्यू में खुद अबू सलेम के बारे में बताया था. उन्होंने कहा था कि दाऊद इब्राहिम और छोटा शकील का नाम सुना था, लेकिन अबू सलेम का नहीं. साल 1988 में मोनिका को स्टेज शो के लिए अबू सलेम का कॉल आया था और उन्होंने इसके लिए दुबई बुलाया था, तभी पहली बार बात हुई थी. परफॉर्मेंस के दौरान अबू सलेम ने खुद को बिजनेसमैन बताया था और अपना नाम भी बदलकर बताया था. इस दौरान एक्ट्रेस ने ये भी बताया कि वह उन्हें पसंद करने लगी थीं और अक्सर उनके कॉल का इंतजार करती थी.
बता दें कि साल 2005 में अबू सलेम और मोनिका बेदी को गिरफ्तार किया था और दोनों को फर्जी पासपोर्ट के मामले में मुंबई पुलिस ने मध्यप्रदेश पुलिस को सौंप दिया था. मोनिका कुछ वक्त तक भोपाल के जहांगीराबाद में रही और उसके बाद उन्हें भोपाल सेंट्रल जेल में रखा गया. दिसंबर 2006 से जुलाई 2007 तक वह जेल में रहीं. अबू सलेम से नाम जुड़ने के कारण उनका करियर बर्बाद हो गया. उन्होंने 2008 में जेल से बाहर आने के बाद वापस से करियर शुरू करने की कोशिश की लेकिन असफल रहीं.