आज हम एक ऐसे बॉलीवुड एक्टर के बारे में बात करने जा रहे हैं, जिसका फिल्म इंडस्ट्री से कोई ताल्लुक नहीं था. यह एक्टर एक वक्त पर इंजीनियरिंग की पढ़ाई करता था और उसी दौरान फिल्मों के लिए ऑडिशन भी देता था. हालांकि उसने अपनी मेहनत के दम पर इंडस्ट्री में नाम कमाया. आज यह एक्टर करोड़ों की संपत्ति का मालिक है और एक फिल्म के लिए 40 करोड़ फीस वसूलता है. तो चलिए जानते हैं इनके बारे में.
Slide Photos
Image
Caption
दरअसल, हम बात कर रहे हैं कार्तिक आर्यन की. कार्तिक आर्यन आज अपना 34वां जन्मदिन मना रहे हैं. एक्टर का जन्म 22 नवंबर 1990 को ग्वालियर में हुआ था. ग्वालियर से स्कूली शिक्षा हासिल करने के बाद उन्होंने डी.वाय. पाटिल कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग नवी मुंबई में बायोटेक्नोलॉजी में एडमिशन लिया. हालांकि फिल्मों के लिए अपने जुनून के कारण क्लासेस मिस की और इस दौरान वह लगातार ऑडिशन देते रहे. तीन सालों तक लगातार ऑडिशन देने के बाद उन्होंने क्रिएटिंग कैरेक्टर्स इंस्टीट्यूट में एक्टिंग क्लासेस लेने के दाखिला लिया. इसके बाद उन्होंने अपने पेरेंट्स को अपने एक्टिंग के शौक के बारे में बताया. इस दौरान उन्होंने अपनी पहली फिल्म साइन की थी और उसके बाद कार्तिक ने कॉलेज छोड़ दिया था और फिर बाद में उन्होंने फाइनल एग्जाम दिया था.
Image
Caption
कार्तिक आर्यन ने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत साल 2011 में लव रंजन की फिल्म प्यार का पंचनामा से की थी. इस फिल्म के लिए उन्हें 70 हजार रुपये फीस मिली थी. हालांकि आज वह एक फिल्म के लिए करोड़ों वसूलते हैं. कार्तिक जब अपनी पहली फिल्म कर रहे थे, तब वह लोखंडवाला में रहा करते थे. रिपोर्ट्स के मुताबिक वह 12 लोगों के साथ 2 बीएचके फ्लैट में रहते थे.
Image
Caption
कार्तिक आर्यन अपनी पहली ही फिल्म से काफी पॉपुलर हो गए थे. दरअसल, प्यार का पंचनामा में उनका 5 मिनट 29 सेकंड का लॉन्ग डायलॉग जमकर वायरल हुआ था. इसके बाद यह डायलॉग प्यार का पंचनामा 2 में भी देखने को मिला था. जो कि पहले पार्ट से भी लंबा था.
Image
Caption
कार्तिक ने इसके बाद कई फिल्मों में काम किया. वह सोनू की टीटू की स्वीटी, शहजादा, लव आज कल, भूल भुलैया 2, भूल भुलैया 3, आकाश वाणी, लुका छुपी, पति पत्नी और वो, फ्रेडी, सत्यप्रेम की कथा, चंदू चैंपियन जैसी कई शानदार फिल्में की है.
Image
Caption
बता दें कि कार्तिक को अपनी पहली फिल्म के जहां 70 हजार रुपये फीस मिली थी. वहीं, अब वो इंडस्ट्री में रिपोर्ट्स के मुताबिक एक फिल्म के लिए 40 करोड़ तक फीस चार्ज करते हैं. यह फीस उन्होंने अपनी हाल ही में रिलीज फिल्म भूल भुलैया 3 के लिए वसूली है. वह आज करोड़ों की संपत्ति के मालिक हैं. रिपोर्ट्स के अनुसार एक्टर के पास 250 करोड़ रुपये की संपत्ति है.इसके अलावा वह सोशल मीडिया पोस्ट और विज्ञापन से भी करोड़ों कमाते हैं.