बॉलीवुड में कई ऐसे एक्टर और एक्ट्रेस हैं, जिन्होंने बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट इंडस्ट्री में कदम रखा था. इन चाइल्ड आर्टिस्ट को अपने किरदार के लिए दर्शकों ने खूब सराहा और उन्हें जमकर प्यार भी मिला. वहीं, आज हम एक ऐसी ही चाइल्ड आर्टिस्ट के बारे में बात करने जा रहे हैं, जिसने अपनी पहली ही फिल्म से दर्शकों के दिलों में जगह बना ली है और वह आज भी फैंस के बीच चर्चा का विषय बनी रहती हैं.
Slide Photos
Image
Caption
दरअसल, हम बात कर रहे हैं हर्षाली मल्होत्रा की. हर्षाली आज अपना 16वां जन्मदिन मना रही हैं. एक्ट्रेस का जन्म 3 जून 2008 को मुंबई, महाराष्ट्र में हुआ था. हर्षाली एक पंजाबी परिवार से ताल्लुक रखती हैं.
Image
Caption
हर्षाली ने कबीर खान की 2015 में आई फिल्म बजरंगी भाईजान के साथ बॉलीवुड में डेब्यू किया था. इस फिल्म में लीड रोल में सलमान खान और करीना कपूर नजर आए थे. इसके अलावा नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने भी अहम रोल अदा किया था. फिल्म में हर्षाली ने मुन्नी का किरदार निभाया था. फिल्म में मुन्नी एक पाकिस्तानी मूल की लड़की थी, जो कि गलती से भारत में आ गई थी और वह बोल नहीं पाती थी. इसके बाद सलमान खान यानी की बजरंगी भाईजान मुन्नी को वापस पाकिस्तान भेजने के लिए बॉर्डर पार करता है.
Image
Caption
बजरंगी भाईजान के लिए हर्षाली को बेस्ट फीमेल डेब्यू का फिल्मफेयर में नॉमिनेशन मिला था. इसके अलावा बेस्ट चाइल्ड आर्टिस्ट के लिए स्क्रीन अवॉर्ड से भी नवाजा गया था. साथ ही भारत रत्न डॉक्टर अंबेडकर अवॉर्ड से भी साल 2022 में हर्षाली को नवाजा गया था. फिल्म के अलावा मुन्नी ने टीवी शो कुबूल है और लौट आओ तृषा, सावधान इंडिया, में भी काम किया है.
Image
Caption
बता दें कि बजरंगी भाईजान फिल्म करने के बाद हर्षाली फिलहाल ब्रेक पर चल रही हैं और अपनी पढ़ाई पर ध्यान दे रही हैं. हाल ही में एक्ट्रेस ने 10वीं के एग्जाम दिए थे, जिसमें उन्होंने 83 प्रतिशत स्कोर किया है.
Image
Caption
हर्षाली सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहती हैं और अक्सर ही अपनी रील्स, वीडियो और फोटोज इंस्टाग्राम पर शेयर करती रहती हैं. एक्ट्रेस के इंस्टाग्राम पर 3.4 मिलियन फॉलोअर्स हैं और उनके दर्शक काफी प्यार देते हैं. फिल्म बजरंगी भाईजान के बाद दर्शकों को एक्ट्रेस के बॉलीवुड में कमबैक का बेसब्री से इंतजार हैं.