फवाद खान (Fawad Khan) पाकिस्तान के मोस्ट पॉपुलर एक्टर्स में से एक हैं. हालांकि वह भारत में भी काफी पसंद किए जाते हैं. उनके पाकिस्तान के अलावा भारत में भी लाखों की संख्या में फैंस हैं. वहीं, आज फवाद खान अपना 43वां जन्मदिन मना रहे हैं. एक्टर का जन्म 29 नवंबर 1981 को कराची पाकिस्तान में हुआ था. तो चलिए इसी मौके पर एक नजर डालते हैं फवाद खान के बेस्ट पाकिस्तानी ड्रामा पर.
Slide Photos
Image
Caption
सबसे पहले हम बात करेंगे फवाद के मोस्ट पॉपुलर पाकिस्तानी ड्रामा की, जो कि है जिंदगी गुलजार है. यह शो 2012 में आया था. इस शो में फवाद के साथ सनम सईद हैं. यह एक रोमांटिक ड्रामा है, जो कि एक लड़की और उसके पति के बारे में है. शो को दर्शकों ने काफी पसंद किया था और आज भी यह लोगों के बीच बहुत पॉपुलर है. इसे यूट्यूब पर देख सकते हैं.
Image
Caption
हमसफर भी एक रोमांटिक पाकिस्तानी ड्रामा है, जो कि एक शादीशुदा जोड़े के बारे में है. इसमें फवाद के साथ माहिरा खान नजर आईं है. शो में कपल की शादी में आने वाली मुश्किलों को लेकर दिखाया गया है कि वह किस तरह से इन चीजों से साथ बढ़ते हैं.इस शो को यूट्यूब पर देख सकते हैं.
Image
Caption
लिस्ट में फवाद खान और सनम सईद का एक और शो है बरजख. शो बरजख पर काफी बहस चल रही है. हालांकि कई विवादों के कारण इस शो को बीच में यूट्यूब से भी हटा दिया गया था. हालांकि इस जी जिंदगी के यूट्यूब चैनल पर देख सकते हैं.
Image
Caption
पाकिस्तानी शो दास्तान भारत और पाकिस्तान के विभाजन के दौरान की कहानी है. इस शो में फवाद के साथ सनम बलूच नजर आई हैं. इसे भी आप यूट्यूब पर देख सकते हैं.
Image
Caption
फवाद खान, नादिया जामील और सजल अली स्टारर शो बेहद एक रोमांटिक ड्रामा है. इस शो की कहानी एक विधवा के बारे में है. इसे भी आप यूट्यूब पर देखें.
Image
Caption
इन सभी के अलावा आपको बता दें कि फवाद खान बॉलीवुड फिल्मों में भी काम कर चुके हैं, जिसमें से एक है खूबसूरत, कपूर एंड सन्स और तीसरी फिल्म है ए दिल है मुश्किल है.