आज हम बॉलीवुड के एक ऐसे सुपरस्टार के बारे में बात करने जा रहे हैं, जिन्होंने अपने करियर की शुरुआत एक सुपरहिट फिल्म से की थी. जिसके बाद वह उन्होंने कई फ्लॉप फिल्में भी दी. हालांकि इसके बाद इस एक्टर ने बॉलीवुड में विलेन के रोल से वापसी की, जिससे वापस से उनकी किस्मत चमक गई है. आज वह इंडस्ट्री के सबसे बड़े विलेन की लिस्ट में शुमार हो गए हैं. तो चलिए जानते हैं उस एक्टर के बारे में.
Slide Photos
Image
Caption
दरअसल, हम बात कर रहे हैं बॉबी देओल के बारे में. बॉबी देओल आज अपना 56वां जन्मदिन मना रहे हैं. एक्टर का जन्म 27 जनवरी 1969 को मुंबई में हुआ था. एक्टर बॉलीवुड स्टार धर्मेंद्र के छोटे बेटे और सनी देओल के छोटे भाई हैं. एक्टर को इंडस्ट्री में 28 साल हो चुके हैं और उन्होंने 44 से भी ज्यादा फिल्मों में काम किया है.
Image
Caption
बॉबी देओल ने ट्विंकल खन्ना के साथ फिल्म बरसात से अपने करियर की शुरुआत की थी, जो कि जबरदस्त हिट रही थी. 8 करोड़ के बजट में बनी इस फिल्म ने 34 करोड़ की कमाई की. इसके बाद उन्होंने कई शानदार फिल्मों में काम किया. वह फिल्म गुप्त, सोल्जर, जैसी फिल्मों में नजर आए और जबरदस्त हिट रही. हालांकि इसके बाद उनकी 11 फिल्में लगातार फ्लॉप रही. लेकिन 2011 में उन्होंने बॉलीवुड में फिर से वापसी की कोशिश की. वह फिल्म यमला पगला दीवाना में नजर आए, जो कि हिट रही. लेकिन उसके बाद यमला पगला दीवाना फिर से आई और वो फ्लॉप रही. उसके बाद पोस्टर बॉयज, रेस 3 भी फ्लॉप हो गई.
Image
Caption
वहीं, जब बॉबी देओल का करियर पूरी तरह से बर्बाद होने लगा तब उन्होंने ओटीटी पर वापसी की. उन्होंने 2020 में आई वेब सीरीज आश्रम से अपने ओटीटी करियर की शुरुआत की. इस सीरीज में बॉबी देओल ने एक बाबा का रोल किया था और अपने इस किरदार से उन्होंने लोगों की जमकर तारीफें बटोरीं थी. बतौर विलेन वह वापस से दर्शकों के फेवरेट बन गए थे. इसके बाद 2023 में वह रणबीर कपूर के साथ फिल्म एनिमल में नजर आए, जिसमें उन्होंने विलेन अबरार का किरदार निभाया और इस मूवी ने 905 करोड़ से ज्यादा दुनिया भर में कलेक्शन किया था. इसके बाद वह कंगुवा में भी विलेन के रोल में दिखे थे.
Image
Caption
बॉबी देओल की नेटवर्थ को लेकर बात करें तो मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक वह 66 करोड़ रुपये की संपत्ति के मालिक हैं. उनके पास 5 लग्जरी गाड़ियां हैं. इसके अलावा उनके पास विले पार्ले इलाके में बंगला है और इसकी कीमत 6 करोड़ रुपये तक है.