अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) को बॉलीवुड का शहंशाह कहा जाता है. वो इंडस्ट्री के सबसे शानदार एक्टर्स की लिस्ट में शुमार हैं और उन्होंने अपने करियर में कई बेहतरीन फिल्मों में काम किया है. आज एक्टर अपना 82वां जन्मदिन मना रहे हैं. एक्टर का जन्म 11 अक्टूबर 1942 को इलाहाबाद में हुआ था, जो कि अब प्रयागराज के नाम से जाना जाता है. तो चलिए आज अमिताभ बच्चन के बर्थडे पर एक नजर डालते हैं उनकी लाइफ से जुड़ी कुछ दिलचस्प बातों के बारे में.
Slide Photos
Image
Caption
अमिताभ बच्चन ने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत 1969 में आई फिल्म भूवन शोमे से की थी. इस फिल्म में अमिताभ ने एक वॉइस ओवर आर्टिस्ट के तौर पर काम किया था. इसके बाद उन्होंने एक्टिंग फिल्म सात हिंदुस्तानी में की थी. इसके अलावा वह आनंद, परवाना, बावर्ची, संजोग, जंजीर, अग्निपथ, डॉन, दीवार, शोले, नमक हराम, पीकू, रोटी कपड़ा और मकान, जैसी कई शानदार फिल्मों में काम किया है.
Image
Caption
बुधवार की देर रात को देश के महान बिजनेसमैन रतन टाटा का निधन हो गया, जिसके बाद से पूरा देश शोक में डूबा हुआ है. रतन टाटा सिर्फ एक बिजनेसमैन ही नहीं थे, बल्कि वो फिल्मों के भी बहुत शौकीन थे. उन्होंने अपनी पूरी लाइफ में बॉलीवुड में सिर्फ एक ही फिल्म में पैसा लगाया था और वो थी अमिताभ बच्चन की मूवी ऐतबार.
ऐतबार फिल्म को रतन टाटा ने जतिन कुमार और मंदीप सिंह के साथ टाटा बीएसएस के बैनर तले तैयार किया था. 9.50 करोड़ में बनी इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर महज 7.96 करोड़ का कलेक्शन किया था. फिल्म बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप हो गई थी.
Image
Caption
अमिताभ बच्चन का मुंबई में सफर काफी मुश्किल था. उनके स्ट्रगल के दिनों के बारे में बात करें, तो इंटरव्यू में उन्होंने बताया था कि शुरुआत में मेरे पास रहने के लिए जगह ही नहीं थी, जिसके कारण कुछ रातें मैंने मरीन ड्राइव की बेचों पर बड़े चूहों के साथ बिताई थी और इतने बड़े जूहे लाइफ में पहली बार देखे थे.
Image
Caption
अमिताभ की पर्सनल लाइफ के बारे में बात करें, तो उन्होंने जया बच्चन से शादी की है. दोनों की पहली मुलाकात फिल्म गुड्डी के सेट पर हुई थी. उसके बाद दोनों ने साथ में कई फिल्मों में काम किया. इस बीच दोनों ने फिल्म जंजीर में साथ काम किया, जो कि बॉक्स ऑफिस पर सफल रही थी. जिसके बाद डायरेक्टर ने सभी को विदेश टूर पर ले जाने का फैसला किया था. लेकिन बिग बी के पिता हरिवंश राय बच्चन ने इसके लिए एक शर्त रखी थी.
दरअसल, हरिवंश राय बच्चन ने अमिताभ के विदेश टूर जाने से पहले उनकी और जया की शादी को लेकर शर्त रखी थी. पिता की इस शर्त के आगे एक्टर को हार माननी पड़ी और उसके बाद परिवार की मौजूदगी में कपल की एक मंदिर में गुपचुप तरीके से शाद हुई. जया के दो बच्चे हैं. अभिषेक बच्चन और श्वेता बच्चन. जिसमें से अभिषेक एक एक्टर हैं.
Image
Caption
बता दें कि अमिताभ बच्चन का शादीशुदा होते हुए भी रेखा संग अफेयर की खबरें सामने आई थी. दरअसल,अमिताभ बच्चन और रेखा ने कई फिल्मों में काम किया. दोनों के बीच अफेयर की खबरें फिल्म सिलसिले के दौरान शुरू हुई. इस फिल्म में जया बच्चन भी नजर आई थीं. दोनों की अफेयर की खबरें मीडिया में आग की तरह फैली हुई थीं. हालांकि अमिताभ ने कभी भी इसे स्वीकार नहीं किया और न ही इसपर बात की. वहीं, रेखा और अमिताभ का यह रिश्ता ज्यादा लंबे वक्त तक नहीं चल पाया था.
Image
Caption
अमिताभ बच्चन के साथ फिल्म कुली के सेट पर एक हादसा हो गया था, जिससे उनकी जिंदगी पर बन आई थी. दरअसल, 26 जुलाई 1982 को बेंगलुरु में बिग बी फिल्म की शूटिंग कर रह थे. एक फाइटिंग सीन के दौरान एक्शन डायरेक्टर के कहने पर पुनीत इस्सर को अमिताभ ने मुंह पर घूंसा मारना था और उन्हें टेबल पर गिरना था. इस सीन को अमिताभ ने बॉडी डबल के साथ करने से मना कर दिया था और खुद ही सीन शूट किया था. जिसके बाद डायरेक्टर ने जब एक्शन बोला तो इसके बाद सीन शूट किया गया, और सीन काफी शानदार तरीके से हुआ. हालांकि इसके बाद अमिताभ के पेट में दर्द शुरू हो गया. दरअसल, सीन के दौरान अमिताभ के पेट में टेबल का कोना चुभ गया था, जिससे उन्हें चोट लग गई थी.
हालांकि चोट गंभीर न लगने के कारण उन्होंने तुरंत इसे डॉक्टर को नहीं दिखाया. लेकिन जब तीन दिनों तक दर्द बंद नहीं हुआ तो उन्होंने डॉक्टर्स से संपर्क किया और फिर एक्स-रे करवाया गया, जिसमें बारीकी से चेक किया तो डायाफ्राम के नीचे गैस दिखाई दे रही थी, जो टूटी हुई आंत से ही आ सकती थी. अमिताभ के पेट में इन्फेक्शन हो गया था और बाद में डॉक्टर्स ने ऑपरेशन किया था. क्टर की हालत ठीक होने में लंबा वक्त लगा था.
Image
Caption
एक्टर की नेटवर्थ की बात करें, तो वह करोड़ों की संपत्ति के मालिक हैं. उनके पास 2024 हुरुन इंडिया रिच लिस्ट के मुताबिक 1600 करोड़ रुपये की संपत्ति है. वह बॉलीवुड के चौथे सबसे अमीर एक्टर्स में से एक हैं.