ऐसे कलाकार जिसके डॉयलाग बोलने के अंदाज ने फैंस के बीच उनकी एक अलग ही इमेज बना दी. एक्टर, पर्दे पर जिसकी एक झलक मिलते ही सीटियों की आवाज गूंजने लगती थी. उस दौर में वह बॉलीवुड के तीनों खान को अकेले ही कांटे की टक्कर देते थे. 80s, 90s के हीरो नंबर वन आज अपना 59वां जन्दिन मना रहे हैं तो चलिए आज अभिनेता के जन्मदिन के मौके पर जानते हैं, उनके जीवन से जुड़ी कुछ अनसुनी बातें...
Slide Photos
Image
Caption
21 दिसंबर 1963 को मुंबई के विरार इलाके में जन्में एक्टर अपने छह भाई-बहनों में सबसे छोटे हैं. एक्टर के जन्म को लेकर एक ऐसा भी किस्सा है जिसके बारे में आप शायद ही जानते होंगे.
Image
Caption
दरअसल, गोविंदा के जन्म से कुछ समय पहले ही उनकी मां साध्वी बन गई थीं. इसके चलते एक्टर के मां-बाप के बीच दूरियां बढ़ गईं. वहीं, गोविंदा के पिता उन्हें इसका कारण समझने लगे. पिता की नाराजगी बेटे पर निकली और नतीजा यह रहा कि जन्म के बाद अरुण कुमार आहूजा ने गोविंदा को गोद तक नहीं लिया था. हालांकि, फिर परिवार के समझाने के काफी समय बाद बाप-बेटे के बीच सभी गिले शिकवे दूर भी हो गए थे.
Image
Caption
गोविंदा शुरू से ही एक्टर बनना चाहते थे. उनके पिता अरुण कुमार आहूजा खुद एक एक्टर और मां निर्मला देवी सिंगर थीं. बावजूद इसके जब गोविंदा ने फिल्मों में आना चाहा तो उन्हें मां-बाप का सपोर्ट नहीं मिला. इसके पीछे कारण था पिता का डूबता करियर.
Image
Caption
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, गोविंदा का परिवार पहले मुंबई सबर्ब में एक आलीशान बंगले में रहता था. हालांकि, फिर पिता अरुण को फिल्मों में पैसे लगाकर तगड़ा नुकसान झेलना पड़ा. एक वक्त ऐसा भी आया जब उन्हें बंगला बेचकर विरार के एक छोटे से घर में रहना पड़ा. यहीं गोविंदा का जन्म हुआ था.
Image
Caption
खैर, मां-बाप के लाख मना करने के बावजूद एक्टर ने अपने सपने की ओर कदम बढ़ाना जारी रखा. इसके लिए एक्टर ने 1983 में आई मिथुन चक्रवर्ती की फिल्म डिस्को डांसर के गानों पर डांस करते हुए अपना वीडिया शूट करना शुरू किया. गोविंदा मिथुन के गानों पर घंटों डांस करते और फिर उसे रिकॉर्ड कर उसका VHS हर स्टूडियो में बांट दिया करते. ऐसा करते-करते एक दिन मेहनत रंग लाई और उस रिकॉर्डिंग की बदौलत गोविंदा को पहली एड फिल्म मिली.
Image
Caption
यानी गोविंदा की पहली जॉब एक खाद का विज्ञापन था. वहीं, बात अगर फिल्मों की करें तो पहली बार उन्हें अंकल आनंद द्वारा निर्देशित 'तन बदन' में मुख्य किरदार निभाते हुए देखा गया. आज एक्टर ने भले ही फिल्मी दुनिया से दूरी बना ली है लेकिन उनके चाहने वाले गोविंदा को आज भी उतना प्यार करते हैं.