शाहरुख खान, विद्या बालन, मनोज वाजपेयी जैसे कई कलाकार हैं जिन्होंने शहरों पर आधारित फिल्मों पर काम किया है. आइए एक नजर डालते हैं उन फिल्मों पर जो शहरों के काफी करीब रहे.
Slide Photos
Image
Caption
फिल्म के प्लॉट के ताने बाने को पुरानी दिल्ली के रहने वालों के इर्द-गिर्द बनाया गया था. फिल्म दिल्ली शहर के कई पक्षों को कैमरे के जरिए पर्दे पर लेकर आती है. पुरानी दिल्ली की गलियों, मिठाई की दुकान, चांदनी चौक की कई गली में भव्य हवेलियों और दिल्ली मेट्रो जैसे कई रूपक इस फिल्म में दिखाए गए थे.
Image
Caption
बॉलीवुड के गानों में बरेली के बाजार में झुमके के गिरने की चर्चा सुनी गई थी. लेकिन आयुष्मान खुराना, कृति सैनन और राजकुमार राव स्टारर बरेली की बर्फी में दर्शकों ने बरेली शहर के आम परिवारों की सिंपलिसिटी को बड़ी की खूबसूरती से देखा है.
Image
Caption
''ये वासेपुर है. यहां कबूतर भी एक पंख से उड़ता और दूसरे से अपना इज्जत बचाता है'' फिल्म का यह डायलॉग धनबाद शहर के छोटे से इलाके वासेपुर के अपराध और उनके गिरोह के बीच छिड़ी माफिया वॉर की कहानी बताने के लिए काफी है. अनुराग कश्यप की तरफ से डायरेक्ट की गई इस फिल्म ने शहर की कहानी को बखूबी रुपहले पर्दे पर उतारा है.
Image
Caption
विद्या बालन-स्टारर 'कहानी' फिल्म कोलकाता में दुर्गा पूजा के दौरान फिल्माई गई थी. त्योहारों के इस शहर में सांस्कृतिक ताने-बाने का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है, जिसे फिल्म में भी दिखाया गया और लोगों ने हावड़ा ब्रिज, रोसोगुल्ला, कोलकाता की शहर की सड़कों को रुपहले पर्दे पर देखा.
Image
Caption
इस फिल्म की कई प्रतिष्ठित सीन्स को तमिलनाडु के बाहर फिल्माया गया था, लेकिन रोहित शेट्टी ने जिन जगहों को चुना वे अपनी प्राकृतिक सुंदरता और साउथ की खूबसूरती को बखूबी जाहिर कर रहे थे. तमिलनाडु के मुन्नार के चाय बागान में फिल्माए गए गाने 'कश्मीर तू, मैं कन्याकुमारी' तमिलनाडु की खूबसूरती से रू-ब-रू कराया. शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण की इस फिल्म को लोगों ने पसंद किया.
Short Title
Gangs Of Wasseypur से Delhi 6 तक, वो फिल्में जहां शहर बन गए थे हीरो