पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह (Manmohan Singh) का 92 साल की उम्र में दिल्ली के एम्स अस्पताल में निधन हो गया. वो लंबे समय से उम्र से स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं से जूझ रहे थे. दिलचस्प बात यह है कि जहां मनमोहन सिंह मुख्य रूप से अपनी राजनीतिक उपलब्धियों के लिए जाने जाते थे, वह एक फिल्म से भी जुड़े हैं. दरअसल, मनमोहन सिंह के जीवन पर आधारित एक बॉलीवुड बायोपिक है, जो कि पांच साल पहले रिलीज हुई थी और इसने काफी विवाद खड़ा कर दिया था. तो चलिए एक नजर डालते हैं इस फिल्म पर.
Slide Photos
Image
Caption
2019 में द एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर फिल्म रिलीज हुई थी, जो कि मनमोहन सिंह के वास्तविक जीवन की कहानी पर आधारित है. फिल्म में प्रधानमंत्री के रूप में उनके काम को दिखाया गया है और कांग्रेस पार्टी की ओर से इसकी जमकर आलोचना हुई थी. यह विवाद सिंह को रिमोट कंट्रोल प्रधानमंत्री के रूप में दिखाए जाने पर हुआ था, जो अक्सर राजनीतिक विरोधियों के द्वारा आलोचनाओं में इस्तेमाल किया जाता है. कांग्रेस नेताओं ने दावा किया था कि फिल्म में मनमोहन सिंह को गलत तरीके से पेश किया है. जिसके कारण काफी विवाद हुआ था और पार्टी ने इसपर आपत्ति भी जताई थी.
Image
Caption
विवाद को लेकर बात करें, तो फिल्म में यूपी सरकार के शासनकाल के दौरान की घटनाओं को दिखाया गया था. फिल्म में मनमोहन सिंह को सोनिया गांधी से काफी प्रभावित दिखाया गया था, जिससे कांग्रेस पार्टी नाराज हो गई थी. इसमें सिंह को पार्टी की वंशवादी राजनीति के शिकार के रूप में पेश किया गया है, जिसमें इस बात पर प्रकाश डाला गया है कि कैसे सोनिया गांधी के बेटे राहुल गांधी के लिए जगह बनाने के लिए उन्हें अक्सर ही दरकिनार कर दिया गया था. इस तरह से मनमोहन को पेश किए जाने पर तीखी बहस छिड़ गई थी.
Image
Caption
वहीं, इस राजनीतिक हंगामे के बावजूद द एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर ने लोगों का खूब ध्यान अपनी ओर खींचा था. फिल्म में मनमोहन सिंह की भूमिका में एक्टर अनुपम खेर नजर आए थे. उन्होंने फिल्म में मनमोहन सिंह के हाव भाव, बोलने, चलने का ढंग स्क्रीन पर बेहद शानदार तरीके से पेश किया था. उन्होंने स्क्रीन पर मनमोहन सिंह के किरदार को जीवंत कर दिया था. खेर को उनके शानदार अभिनय के लिए जमकर सराहना मिली थी.
Image
Caption
फिल्म में सोनिया गांधी के रूप में सुजैन बर्नर्ट, राहुल गांधी के रोल में अर्जुन माथुर और प्रियंका गांधी के रोल में अहाना कुमरा नजर आई थीं. विजय गुट्टे की निर्देशित इस फिल्म का निर्माण सुनील बोहरा और धवन ने किया था. फिल्म का बजट 18 करोड़ था और इसने दुनिया भर में 31 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था. आंकड़ों के मुताबिक और विवादों के बावजूद यह फिल्म हिट रही थी.