फ्लोरा ने एक बार फिर अपने रिलेशनशिप से जुड़ी कुछ दर्दनाक यादें साझा की हैं. इसके साथ ही एक्ट्रेस ने बताया कि करीब 14 महीने के रिलेशनशिप में उन्हें कितना टॉर्चर झेलना पड़ा.
Slide Photos
Image
Caption
फ्लोरा सैनी ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर एक वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में एक्ट्रेस अपना पुराना दर्द बयां करती नजर आ रही हैं. चंद सेकंड की इस क्लिप में फ्लोरा ने बताया कि उन्होंने करीब 14 महीनों तक एक मशहूर प्रॉड्यूसर को डेट किया था. वे उनसे बेहद प्यार करती थीं लेकिन जल्द ही चीजें बदल गईं.
Image
Caption
अपनी आपबीती सुनाते हुए फ्लोरा ने कहा कि उस समय वे महज 20 साल की थीं, 10 फिल्मों में काम कर चुकी थीं और कई फेमस डिजाइनर के लिए उन्होंने मॉडलिंग भी की लेकिन फिर उनकी जिंदगी अचानक बदल गई.
Image
Caption
फ्लोरा ने खुलासा किया कि समय बीतने के साथ ही उनका बॉयफ्रेंड अब्यूसिव होता चला गया. एक्ट्रेस ने लिखा, 'वो मेरे चेहरे पर पंच करता था. उसने मेरे प्राइवेट पार्ट पर घूंसा मारा. मेरा फोन छीन लिया और मुझे काम छोड़ने के लिए मजबूर करने लगा.'
Image
Caption
इसके साथ ही एक्ट्रेस ने अपनी एक दिल झकझोर देने वाली फोटो भी शेयर की. इस तस्वीर में फ्लोरा के चेहरे पर कई चोट के निशान देखे जा सकते हैं. एक्ट्रेस का चेहरा पूरी तरह सूजा हुआ है और उनकी आंखे नीली पड़ गई हैं.
फ्लोरा आगे लिखती है, 'एक दिन उसने मेरे पेट में घूंसा मारा, जिसके बाद मैं वहां से भाग निकली. वहां से आने के बाद मैं अपने पैरेंट्स के साथ रहने लगी थी लेकिन इन सब चीजों से उबरने में मुझे कई महीने लग गए.'
Image
Caption
फ्लोरा कहती हैं, 'धीरे-धीरे चीजें ठीक हुईं और मैं फिर से एक्टिंग करने लगी, जो मुझे सबसे ज्यादा पसंद है. अब मैं काफी खुश हूं क्योंकि मुझे मेरी मोहब्बत भी मिल गई है.'
Image
Caption
बता दें कि ये पहला ऐसा मामला नहीं है, इससे पहले भी फ्लोरा अपने रिलेशनशिप को लेकर खुलकर बात कर चुकी हैं. एक इंटरव्यू के दौरान एक्ट्रेस ने बताया कि उनके एक्स-बॉयफ्रेंड और प्रोड्यूसर गौरांग दोषी ने न केवल उन्हें बल्कि उनके माता-पिता को भी जान से मारने की धमकी दी थी. इंटरव्यू के दौरान एक्ट्रेस ने कहा था, 'एक रात, उसने मुझे इतना पीटा कि मेरा जबड़ा टूट गया. उसने अपने पिता की तस्वीर ली और मुझे चेतावनी देते हुए कहने लगा कि मैं अपने पिता की कसम खाता हूं कि मैं आज रात तुम्हें मार डालूंगा. इसके बाद मैं भागकर अपने घर चली गई और मैंने फैसला किया कि अब कभी मैं वापस नहीं जाऊंगी.'