बॉलीवुड (Bollywood) की बात करें तो कई सुपरहिट एक्टर्स अपने बच्चों को भी अभिनय का टैलेंट विसारत में देते नजर आए हैं. हालांकि, इनमें से कुछ ही हैं जो अपने पिता (Father) की ही तरह हिट हो पाए हैं. आज फादर्स डे के मौके पर हम आपको बताने जा रहे हैं बॉलीवुड उन स्टारकिड्स (Bollywood Starkids) के बारे में जिनमे पापा तो इंडस्ट्री में हिट रहे लेकिन बेटे (Son) कुछ कमाल नहीं कर पाए.
Slide Photos
Image
Caption
बॉलीवुड अभिनेता जितेंद्र कपूर अपने दौर से तो ब्लॉकबस्टर स्टार रह ही चुके हैं लेकिन आज भी उनका क्रेज लोगों के बीच आज भी उतना ही है. वहीं, उनके बेटे तुषार कपूर को बॉलीवुड में कोई खास सफलता हासिल नहीं हुई. वो हिट फिल्मों का हिस्सा तो रहे लेकिन पापा जैसा स्टारडम उन्हें कभी नहीं मिला.
Image
Caption
अभिनेता फिरोज खान का स्टारडम आज भी बरकरार है. ऐसी ही उम्मीद जब फैंस ने उनके बेटे फरदीन खान से की तो उन्हें निराशा हाथ लगी. फरदीन खान ने 1998 की फिल्म प्रेम अगन से बॉलीवुड में डेब्यू किया था और उनके करियर ने रफ्तार भी पकड़ी थी लेकिन आगे जाते ही दर्शकों को उनकी फिल्में नहीं भाईं और वो 2010 के बाद पर्दे से गायब हो गए.
Image
Caption
एक्टर संजय खान को एक दौर से सबसे हिट और चॉकलेटी हीरोज में गिना जाता था. वहीं, जब उनके बेटे जाएद खान ने 2003 की फिल्म 'चुरा लिया है तुमने' से फिल्मी पारी शुरू की तो लोगों को काफी उम्मीदें थीं लेकिन अपने पिता की तरह जायद खान कभी भी स्टारजम हासिल नहीं कर पाए.
Image
Caption
अभिनेत विनोद खन्ना के बारे में कौन नहीं जानता लुक्स और शानदार टैलेंट के बल पर वो बॉलीवुड के ब्लॉकबस्टर स्टार बन गए थे लेकिन उनके छोटे बेटे राहुल खन्ना बॉलीवुड में गेस्ट अपीयरेंस ही देते हैं. राहुल आखिरी बार 2014 की फिल्म 'फायरफ्लाइज' में दिखाई दिए थे.
Image
Caption
अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती आज भी फिल्मों में एक्टिव हैं और वो उम्र के इस पड़ाव में भी जबरदस्त स्टारडम रखते हैं. वहीं, उनके बेटे महाअक्षय चक्रवर्ती पापा की कामयाबी और शोहरत से बहुत पीछे रह गए हैं. महाअक्षय ने 2008 में फिल्म 'जिम्मी' से बॉलीवुड में डेब्यू किया लेकिन लाख कोशिशों के बावजूद उनका करियर फ्लॉप ही रहा.
Image
Caption
दिग्गज अभिनेता राज बब्बर ने अपने अभिनय के बल पर दशकों तक बॉलीवुड पर राज किया लेकिन उनके बेटे आर्य बब्बर को बॉलीवुड में कोई सफलता हासिल नहीं हुई. आर्य बब्बर ने 'गुरू', 'तीस मार खान' और 'रेडी' जैसी फिल्मों में काम किया था. हालांकि, पहचान बनाने के लिए वो आज भी संघर्ष कर रहे हैं.
Image
Caption
राजेंद्र कुमार (Rajendra Kumar) के बेटे कुमार गौरव ग्लैमर की इंडस्ट्री से बहुत दूर हैं. लव स्टोरी' से राजेंद्र कुमार ने अपने बेटे को लॉन्च किया था. कुमार ने इसके अलावा 'तेरी कसम', 'स्टार', 'कांटे' जैसी हिट फिल्में दी. अपनी पहली फिल्म से ही हिट हुए एक्टर का फिल्मों से ऐसा मोह भंग हुआ कि पूरी तरह से इंडस्ट्री से दूर हो गए. कुमार गौरव की शादी सुनील दत्त की बेटी और संजय दत्त की बहन नम्रता दत्त से हुई है.
Short Title
Father's Day: Mithun Chakraborty से Vinod Khanna तक, पिता सुपरहिट लेकिन फ्लॉप हु