बिग बॉस ओटीटी 2(Bigg Boss Ott 2) के विनर एल्विश यादव(Elvish yadav) इन दिनों काफी चर्चा में हैं. दरअसल, रविवार की दोपहर को यूट्यूबर को नोएडा पुलिस ने सांपों की तस्करी के मामले में गिरफ्तार कर लिया है. इसके बाद उनसे इस पूरे मामले में पूछताछ की जा रही है. इस बीच खबर सामने आई है कि उन्होंने सांपों की तस्करी करने वाली बात को स्वीकार किया है.
Slide Photos
Image
Caption
दरअसल, नोएडा पुलिस के साथ पूछ-ताछ में एल्विश यादव ने माना कि वो नवंबर में सांपों की तस्करी में गिरफ्तार हुए पांच आरोपियों को रेव पार्टी में मिल चुके हैं और उनके साथ संपर्क में थे. इसके साथ ही उन्होंने ये भी स्वीकार किया है कि,'' वो पार्टी में सांप और सांप का जहर मंगवाता थे.
Image
Caption
एल्विश यादव के इस पूरे मामले में अभी तक क्या हुआ है चलिए इन 5 प्वाइंट्स के साथ समझते हैं.
सांपों की तस्करी से जुड़ा मामला बीते साल नवंबर का है. पिछले साल यह मामला मीडिया में आया था कि एल्विश यादव रेव पार्टी में सांपों के जहर का इस्तेमाल करते हैं और सांपों की तस्करी करते हैं. जिसके बाद यूट्यूबर पर वाइल्डलाइफ एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया था. बता दें कि उस दौरान नोएडा पुलिस ने एल्विश पर 29 एनडीपीएस का एक्ट नहीं लगाया था. क्योंकि उस वक्त वहां से किसी भी प्रकार का ड्रग्स बरामद नहीं किया गया था. जिसके चलते यूट्यूबर उस दौरान गिरफ्तार नहीं हुए थे.
Image
Caption
इसके बाद एल्विश यादव के खिलाफ 8 नवंबर को एफआईआर दर्ज की गई थी और साथ ही पांच आरोपी भी शामिल थे. इसमें राहुल, टीटूनाथ, जयकरण, नारायण और रविनाथ का नाम आया था. जिसके से राहुल नाम के शख्स के पास से 20 एमएल का जहर मिला था.
Image
Caption
वहीं, इस 20 एमएल के जहर के मिलने के बाद पुलिस ने उसे फॉरेंसिक लैब में टेस्टिंग के लिए भेजा था. बाद में फॉरेंसिक की ओर से इस बात की पुष्टि की गई थी कि वह कोबरा सांप का जहर था.
Image
Caption
ये पूरा मामला मीडिया में सामने आने के बाद एल्विश यादव ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम पर एक वीडियो पोस्ट किया था. इस वीडियो में उन्होंने सफाई देते हुए कहा था कि उनपर लगाए गए सभी आरोप फेक हैं और इन चीजों से मेरा किसी भी प्रकार का लेना देना नहीं है.
Image
Caption
इसके बाद एल्विश को राजस्थान की कोटा पुलिस ने भी अरेस्ट किया था. हालांकि उन्हें तब जल्द ही जमानत मिल गई थी.वहीं, रविवार को नोएडा पुलिस के द्वारा गिरफ्तारी के बाद एल्विश को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा गया है. जहां पर उनसे पूछताछ लगातार जारी है.