बॉलीवुड में कई सुपरस्टार हैं, लेकिन फीमेल सुपरस्टार बेहद कम हैं, जिन्होंने अपने काम, एक्टिंग से लोगों के दिलों में जगह बनाई है. वहीं, आज हम एक ऐसी ही एक्ट्रेस के बारे में बात करने जा रहे हैं, जो कि फीमेल सुपरस्टार कही जाती थी और इस एक्ट्रेस ने बेहद कम वक्त में शानदार फिल्मों में काम किया था. हालांकि इस एक्ट्रेस की छत से गिरकर मौत हो गई थी और आज भी उनकी मौत की गुत्थी अनसुलझी है.
Slide Photos
Image
Caption
दरअसल, आज हम बात कर रहे हैं एक्ट्रेस दिव्या भारती की. दिव्या भारती की आज बर्थ एनिवर्सरी है. उनका बर्थडे 25 फरवरी 1992 को मुंबई में हुआ था. दिव्या भारती बॉलीवुड की खूबसूरत और टैलेंटेड एक्ट्रेस में से एक हुआ करती थीं. उन्होंने बेहद कम उम्र में ही अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी.
Image
Caption
दिव्या भारती ने 1988 में फिल्ममेकर नंदू तोलानी के साथ अपनी पहली फिल्म गुनाहों के देवता साइन की थी और उस दौरान वह महज 14 साल की थी. हालांकि यह फिल्म बाद में संगीता बिजलानी को दे दी गई थी और इसके बाद गोविंदा के भाई कीर्ति कुमार ने दिव्या को एक लाइब्रेरी में देखा था, जहां वह राधा के संघम के लिए दिव्या को साइन करना चाहते थे,लेकिन इस फिल्म से भी उन्हें हटा दिया गया था और जूही चावला को साइन किया गया था. इन सभी के बाद दिव्या ने अपना एक्टिंग डेब्यू तेलुगु फिल्म बॉबिल राजा से किया, जो कि बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट रही. इसके बाद वह तेलुगु फिल्म असेंबली राउडी, राउडी अलुडू, जैसी कई साउथ फिल्मों में काम किया. दिव्या ने इसके बाद विश्वात्मा, शोला और शबनम, दीवाना, जान से प्यारा, गीत, दुश्मन जमाना, बलवान, दिल आशना है, जैसी कई हिंदी फिल्मों में काम किया. दिव्या एक वक्त पर बॉलीवुड की हाईएस्ट पेड एक्ट्रेस बन गई थी.
Image
Caption
इस लिस्ट में 90 के दशक की एक्ट्रेस दिव्या भारती का नाम भी शामिल है. जिनकी मौत 5 अप्रैल 1993 को हुई थी. एक्ट्रेस की मौत उनकी घर की बालकनी से पैर फिसलने के कारण हुई थी. इस दौरान वह अपने पांचवें फ्लोर के घर की बालकनी पर बैठी थी और तभी उनका पैर फिसला जिसके कारण उनकी मौत हो गई. उनके घर पर तब उनकी दोस्त नीता लूला और उनके पति श्याम लूला और घर पर काम कर रही अमृता कुमारी मौजूद थी. दिव्या की मौत के बाद कई सवाल खड़े हो गए थे. हालांकि उनकी मौत बालकनी से गिरने पर सिर पर चोट लगने और इंटरनल ब्लीडिंग के कारण हुई थी. इस कारण उनकी फाइल बंद कर दी गई थी और मौत को एक दुर्घटना बताया गया था.
Image
Caption
वहीं, दिव्या की शादी के एक साल बाद यानी कि 5 अप्रैल 1993 की शाम को वह अपनी बालकनी की खिड़की से गिर गईं. बिल्डिंग के पांचवें फ्लोर से गिरने के बाद उनकी मौत हो गई थी. बालकनी से गिरने के बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया, लेकिन उन्हें मृत घोषित कर दिया गया था. जिस दौरान एक्ट्रेस की मौत हुई तब वह सिर्फ 19 साल की थी. दिव्या की मौत के बाद कई अटकलें लगाई गई. कहा गया कि साजिश के तहत उनकी मौत हुई है. हालांकि एक्ट्रेस के पिता ने इन सभी खबरों से इनकार किया था, और सिर पर चोट लगने और इंटरनल ब्लीडिंग को मौत का कारण बताया गया.