एक्टर भले ही आज हमारे बीच नहीं हैं पर उनकी फिल्में लोगों के दिलों में हमेशा जिंदा रहने वाली हैं. पाकिस्तान के पेशावर के किस्सा ख्वानी बाजार इलाके में 11 दिसंबर 1922 को पैदा हुए दिग्गज कलाकार ने 98 साल की उम्र में दुनिया को अलविदा कह दिया था. उनके निधन की खबर से ना जाने कितनी आंखों से आंसू बहे. हिंदी सिनेमा में उनका योगदान अतुलनीय है. हालांकि, बावजूद इसके उन्हें 'ट्रेजेडी किंग' के नाम से भी जाना जाना था. आज यानी रविवार 11 दिसंबर को दिलीप कुमार की 100वीं बर्थ एनिवर्सरी मनाई जा रही है. इस खास मौके पर जानते हैं कि लेजेन्ड्री एक्टर को ये टैग क्यों और कैसे मिला-
Slide Photos
Image
Caption
दिलीप कुमार को हिंदी सिनेमा की पाठशाला कहा जाता था. वो अपने बेहतरीन अभिनय से किसी भी किरदार में जान फूंक दिया करते थे. पर्दे पर दिलीप की झलक भर से लोगों के चेहरे पर एक अलग ही मुस्कान आ जाया करती थी. हालांकि, फिर एक दौर ऐसा भी आया जब ये मुस्कान आंसुओं में बदल गई.
Image
Caption
फिल्मों में काम करते-करते दिलीप कुमार के करियर में एक ऐसा वक्त आया जब वो केवल गंभीर रोल ही करने लगे. अपने इन रोल के चलते एक्टर लोगों को रुला दिया करते थे. फिल्म 'देवदास' में एक्टर अपने अधूरे प्यार के लिए तड़पते नजर आए. इस दर्द से उभरने के लिए उन्होंने शराब का सहारा लिया और अंत में उनकी मौत हो जाती है.
Image
Caption
इसके अलावा 'दाग' में दिलीप कुमार ने ऐसा किरदार निभाया जिसमें वो खिलौने बेचकर विधवा मां के साथ रहते हैं. 'मुगल-ए-आजम' में प्यार के लिए पिता से जंग लड़ते हुए 'सलीम' की भूमिका निभाई तो 'नया दौर' में वो रोजी-रोटी के लिए लड़ेते नजर आए.
Image
Caption
इन सब के अलावा दीदार, तराना, ज्वार भाटा, मधुमति जैसी कई फिल्में रहीं जिनके चलते दिलीप कुमार ने लोगों को भावुक होने पर मजबूर कर दिया था. इतना ही नहीं, इन फिल्मों का खुद एक्टर की लाइफ पर भी गहरा असर पड़ा.
Image
Caption
एक के बाद एक कई ऐसे संजीदा किदार निभने के चलते दिलीप कुमार खुद डिप्रेशन में चले गए थे. इसके लिए बाद में उन्हें इलाज भी कराना पड़ा और फिर अपनी ऐसी ही गंभीर फिल्मों के लिए दिलीप कुमार को 'ट्रेजेडी किंग' कहा जाने लगा.
Image
Caption
कहा जाता है कि पर्दे पर केवल इसी तरह के रोल निभाने के बाद जब असल जिंदगी में भी इसका असर दिखने लगा तब एक्टर ने हल्के-फुल्के किरदारों के साथ वापसी करने का फैसला किया. खास बात ये रही कि लोगों को उनका ये अंदाज भी काफी पसंद आया.