दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) बॉलीवुड की बेहतरीन एक्ट्रेस में से एक हैं. वह अक्सर ही अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ को लेकर खबरों में बनी रहती हैं. वहीं, साल 2023 और साल 2024 फिल्मों और पर्सनल लाइफ को लेकर काफी शानदार रहा है. इस बीच एक्ट्रेस की जितनी भी फिल्में बॉक्स ऑफिस पर रिलीज हुई हैं, उन्होंने अच्छा परफॉर्म किया है.
Slide Photos
Image
Caption
दीपिका पादुकोण डिप्रेशन का भी शिकार हो चुकी हैं. दरअसल, एक इंटरव्यू में एक्ट्रेस ने बताया कि फरवरी 2014 के दौरान जब मेरे पेट में अजीब सा महसूस होता था, तो मुझे लगता था कि थकान की वजह से है. इसलिए मैं अपना सारा ध्यान काम में लगाती थी, लेकिन ये चीज कम नहीं हुई. कई बार सांसें भारी भारी होने लगती थी, ध्यान नहीं लगा पाती थी. रोती रहती थी. इस बीच मां से बात हुई और उन्होंने अपनी दोस्त एना से बात की और उसके बाद उनसे दिल खोलकर सब बताया. मैं कई बार रात-रात भर रोया करती थी. एना ने बताया कि मुझे एंग्जाइटी और डिप्रेशन है. उन्होंने दवाइयां दी, लगातार मुझसे बातें की. फिल्मों की शूटिंग से ब्रेक लिया और फैमिली के साथ वक्त बिताया, जिसके बाद धीरे धीरे बेहतर महसूस हुआ.
Image
Caption
दीपिका ने अपने दम पर बॉलीवुड में एक शानदार पहचान हासिल की है. वह बीते सालों में इंडस्ट्री की सबसे ज्यादा सैलरी पाने वाली एक्ट्रेस बन गई हैं. वह रिपोर्ट्स के मुताबिक एक फिल्म के लिए 20 करोड़ रुपये तक चार्ज करती हैं. एक्ट्रेस फिलहाल अपनी फैमिली के साथ व्यस्त हैं, क्योंकि हाल ही में उन्होंने एक बेटी को जन्म दिया है. काम को लेकर बात करें, तो वह जल्द ही फिल्म सिंघम अगेन में नजर आएंगी. इस फिल्म में उनके साथ अजय देवगन, रणवीर सिंह, करीना कपूर, टाइगर श्रॉफ, जैकी श्रॉफ और अर्जुन कपूर अहम भूमिका में नजर आएंगे. फिल्म दिवाली के मौके पर सिनेमाघरों में रिलीज होगी.
Image
Caption
दीपिका पादुकोण ने साल 2024 के बाफ्टा अवॉर्ड्स में प्रेजेंटर के तौर पर हिस्सा लिया था. ये इवेंट लंदन के रॉयल फेस्टिवल हॉल में आयोजित हुआ था.
Image
Caption
बॉलीवुड की सबसे ज्यादा फीस लेने वाली एक्ट्रेस में से एक दीपिका पादुकोण ने बेंगलुरु के माउंट कार्मेल कॉलेज से पढ़ाई की. वह बैचलर ऑफ आर्ट्स में पढ़ाई कर रही थी लेकिन मॉडलिंग और एक्टिंग पर ध्यान देने के लिए उन्होंने पढ़ाई छोड़ दी.